GautambudhnagarGreater noida news

एमिटी विश्वविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

एमिटी विश्वविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में चल रही 25 वें अंतरसंस्थान एमिटी खेल प्रतियोगिता संगठन 2024 (रजत जयंती) के अंर्तगत आज प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं संस्थापक दिवस की पूर्वसंध्या समापन सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन एच ब्लाक, एमिटी विश्वविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला और एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।

विदित हो कि 13 सितंबर से प्रारंभ हुए।विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता बने छात्रों और टीमों को कल 24 अक्टूबर 2024 को संस्थापक दिवस और एमिटी अंतरसंस्थान खेल प्रतियोगिता संगठन 2024 के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।

इस समापन सांस्कृति कार्यक्रम मे एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल भुवनेश्वर, एमिऑन, एमिटी विश्वविद्यालय मुबंई, एमिटी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, एमिटी विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश, एमिटी विश्वविद्यालय राजस्थान, एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा, एमिटी विश्वविद्यालय लखनउ कैंपस, एमिटी विश्वविद्यालय बैंगलोर कैपसए एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल इंदौर, एसीईआरटी, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश आदि के छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुती दी गई।एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा प्रणाली केवल अकादमिक तक ही सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास निर्माण, संचार कौशल, नवाचार आदि कौशल प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करती है। छात्रों में इन कौशलों को विकसित करने में खेल प्रतियोगितायें और इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डा चौहान ने कहा कि प्रतियोगिता में आप चाहे जीतें या हारे लेकिन खेल का जीवन का हिस्सा बनाये रहे और सदैव याद रखे कि खेल कभी भी शिक्षा में बाधा नहीं बनता बल्कि ये आपको आशावादी बने रहने और प्रतिस्पर्धी भावना को सकारात्मक बनाए रखने में मदद करता हैं।इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षण के साथ खेल व संगीत भी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुती ने साबित कर दिया है कि एमिटी के छात्र हर क्षेत्र में अग्रणी है।
एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह ने कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय में नियमित तौर पर आयोजित सांस्कृतिक, खेल और सह शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों में समूह कार्य, कार्य के प्रति लगन आदि गुणों को विकसित करते है। सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगितायें छात्रों में उत्साह का संचार करती है और एकरस दिनचर्या में मधुरता उत्पन्न करती है।
कार्यक्रम में एमिऑन की चेयरपरसन सपना चौहान, एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के चेयरमैन अजीत चौहान, एमिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष अभय चौहान, एमिटी कैपिटल वेंचर के सिनियर वाइस प्रेसीडेंट अमोल चौहान, रितनंद बलवेद एजुकेशन फांउडेशन की ट्रस्टी स रिद्विमा चौहान, एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती, एमिटी अंतरसंस्थान खेल प्रतियोगिता संगठन 2024 के चेयरपरसन डा एस के श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button