जारचा क्षेत्र मे बनेगा राजकीय डिग्री कालेज, महिला उन्नति संस्था और क्लीन जारचा-ग्रीन जारचा के सदस्यों ने किया दादरी विधायक तेजपाल नागर का अभिनंदन।
जारचा क्षेत्र मे बनेगा राजकीय डिग्री कालेज,
महिला उन्नति संस्था और क्लीन जारचा-ग्रीन जारचा के सदस्यों ने किया दादरी विधायक तेजपाल नागर का अभिनंदन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। पिछले काफी समय से डिग्री कालेज की मांग करते आ रहे जारचा क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है, शासन द्वारा जारचा क्षेत्र मे राजकीय डिग्री कालेज बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है, इसके लिए महिला उन्नति संस्था और क्लीन जारचा-ग्रीन जारचा के सदस्यों ने मंगलवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर का शाॅल ओढ़ाकर एवं पगड़ी बांधकर उनका अभिनन्दन किया संस्थापक डा.राहुल वर्मा ने कहा कि बेटियों की उच्च शिक्षा को लेकर संगठन पिछले काफी समय से जारचा क्षेत्र मे डिग्री कालेज की मांग करता रहा है, जिसको लेकर संगठन सदस्यों द्वारा कई बार दादरी विधायक, सांसद और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। क्लीन जारचा-ग्रीन जारचा के सदस्य आर के सागर ने कहा कि विधायक तेजपाल नागर के प्रयासों से शासन द्वारा क्षेत्र मे कालेज खुलने का प्रस्ताव पास हो गया है जिसके लिए सदस्यों द्वारा विधायक का अभिनन्दन किया गया। विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि बहुत जल्द कालेज निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा अब क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नही जाना पड़ेगा । इस अवसर पर अनिल भाटी, रणवीर चौधरी, डा ओमवीर बघेल, अंकित शिशोदिया, अफसर रिजवी और अनीस खान आदि लोग मौजूद रहे।