Greater noida news

कार के शौकीनों के लिए खुशखबरी : ग्रेटर नोएडा के अलावा एनसीआर में इन दो स्थानों पर भी लगेगा ऑटो एक्सपो 2025 , जानिए टाइमिंग और लोकेशन

कार के शौकीनों के लिए खुशखबरी : ग्रेटर नोएडा के अलावा एनसीआर में इन दो स्थानों पर भी लगेगा ऑटो एक्सपो 2025 , जानिए टाइमिंग और लोकेशन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। अगर आप भी गाड़ियों के शौकीन हो तो आपके लिए यह काम की खबर है। आपको जानकर खुशी होगी कि ग्रेटर नोएडा के अलावा एनसीआर में दो अन्य स्थानों पर भी ऑटो एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। आईए जानते हैं कि ग्रेटर नोएडा के अलावा एनसीआर के और कहां पर ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन होगा। ग्रेटर नोएडा में कब से ऑटो एक्सपो?
ग्रेटर नोएडा में स्थित एक्सपो मार्ट सेंटर में ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में 19 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक होगा। यहां पर करीब 5 लाख से ज्यादा लोग आएंगे। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल होता है। जिसमें सैकड़ों कंपनियां अपने वाहन पेश करेंगी।

दिल्ली के इन 2 स्थानों पर लगेगा ऑटो एक्सपो

ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली के भारत मंडपम और द्वारिका के यशोभूमि पर भी भारत मोबिलिटी 2025 (ऑटो एक्सपो 2025) का आयोजन होगा। भारत मंडपम में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक ऑटो एक्सपो लगेगा। इसके अलावा द्वारिका के यशोभूमि पर 18 जनवरी से 21 जनवरी तक इस इंटरनेशनल कार्यक्रम का आयोजन होगा।

मारुति, टाटा और महिंद्रा समेत कई दिग्गज कंपनियां होंगी शामिल।

मेनन ने जानकारी दी कि इस मोटर शो में भाग लेने वाली कंपनियों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर, हुंडई मोटर इंडिया, किआ इंडिया, स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया और एमजी मोटर शामिल हैं. इसके अलावा लक्जरी कार निर्माता कंपनियां जैसे बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, पॉर्शे इंडिया और बीवाईडी भी अपने नए उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां भी बनेंगी आकर्षण का केंद्र

इस बार टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) और यामाहा इंडिया जैसे दोपहिया निर्माता ब्रांड भी शो का हिस्सा होंगी. कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में वोल्वो आयशर, अशोक लेलैंड, जेबीएम और कमिंस इंडिया अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, विनफास्ट, टीआई क्लीन मोबिलिटी और ईकेए मोबिलिटी जैसी प्रमुख कंपनियां भी अपनी तकनीक और उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी

Related Articles

Back to top button