GautambudhnagarGreater noida news

आरडब्ल्यूए स्वर्ण नगरी सेक्टर का हुआ चुनाव,राजेश्वर भाटी बने अध्यक्ष।

आरडब्ल्यूए स्वर्ण नगरी सेक्टर का हुआ चुनाव,राजेश्वर भाटी बने अध्यक्ष।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्णनगरी का आरडब्ल्यूए का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ जिसमें राजेश्वर भाटी अध्यक्ष बने उनके अलावा अध्यक्ष का चुनाव सुनील भाटी और राजेश भाटी भी लड़ रहे थे इस बारे में हमें चुनाव कमेटी से जुड़े रघुराज भाटी, प्रमोद एडवोकेट, गौरी प्रसाद सिंह, एन.पी सिंह नेबताया कि इस चुनाव में राजेश्वर भाटी को 242 मत मिले राजेश भाटी को 112 मत मिले सुनील भाटी को 48 मत मिले दो मत निरस्त हुए इस चुनाव में राजेश्वर भाटी 130 वोट से चुनाव जीते। उपाध्यक्ष पद के लिए सुबोध कुमार को 240 मत मिले सतीश कुमार अत्री को 115 व रविंद्र शंकर गुप्ता को 39 मत मिले 10 मत निरस्त हुए इस पद पर सुबोध कुमार 125 वोटो से चुनाव जीते। महासचिव पद पर महेश गौतम को 224 मत मिले, राजीव बैसला को 130 मत व गजेंद्र मावी को 43 मत मिले 8 मत निरस्त हुए इस पद पर 94 मतों से महेश गौतम विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद पर पंकज गर्ग को 226 मत मिले रवीश को 103 व अशोक शर्मा को 51 मत मिले इस पद पर पंकज गर्ग 124 मतों से चुनाव जीते। चुनाव जीतने पर अध्यक्ष बने राजेश्वर भाटी ने पूरे सेक्टर वासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सेक्टर की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा उन्होंने बताया कि सेक्टर की प्रमुख समस्या सुरक्षा की है जिसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा

Related Articles

Back to top button