जीएनआईओटी के सोशल क्लब ने निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता के सशक्त मार्गदर्शन में रोशनी 2025 का किया सफलतापूर्वक आयोजन
जीएनआईओटी के सोशल क्लब ने निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता के सशक्त मार्गदर्शन में रोशनी 2025 का किया सफलतापूर्वक आयोजन
ग्रेटर नोएडा ।जीएनआईओटी के सोशल क्लब ने निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता के सशक्त मार्गदर्शन में रोशनी 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया यह एक हृदयस्पर्शी दीपावली दान अभियान था, जिसने वंचित बच्चों के बीच गर्मजोशी और मुस्कानें बिखेरीं। कार्यक्रम की शुरुआत एक स्नेहपूर्ण स्वागत भाषणऔर भावपूर्ण सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा तीन मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं।उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता डॉ. बबीता कटारिया,डॉ. सविता मोहन , डीन डॉ. संजय कटियार ,डॉ. बी. एस. चौहान,डॉ. महापात्र, डॉ. अनुरंजन मिश्रा तथा विभागाध्यक्षगणों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने इस त्यौहार के अवसर पर दान के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में कंबल, मिठाइयाँ, दीये, मोमबत्तियाँऔर स्टेशनरी आइटम्स का वितरण महार्षि दयानंद इंटर कॉलेज, पल्ला गाँव और साईं मंदिर स्कूल, एल.जी. चौक के बच्चों सहित जीएनआईओटी के श्रमिक कर्मचारियों को किया गया। यह आयोजन दीपावली के सच्चे संदेश — प्रेम, प्रकाश और आशा को बाँटने की भावना का सुंदर प्रतीक रहा।