जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में भव्य कॉरपोरेट लीडरशिप कॉन्क्लेव का हुआ सफल आयोजन
जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में भव्य कॉरपोरेट लीडरशिप कॉन्क्लेव का हुआ सफल आयोजन
ग्रेटर नोएडा। दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा शहर नॉलेज पार्क स्थित प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में विख्यात संस्था जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, जीआईएमएस में बृहद स्तर पर कॉरपोरेट लीडरशिप कॉन्क्लेव का सफल आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से नामी कॉर्पोरेट जगत के लीडर्स ने भाग लिया और अपने ज्ञानपूर्ण आख्यानों से छात्रों का ज्ञानवर्धन किए । इस कॉन्क्लेव के दौरान उद्योग जगत की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाओं और प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सरकारी नीतियों के मिलन पर एक समृद्ध विचार-विमर्श की मंच प्रदान किया। संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने सर्वप्रथम उद्योग जगत से आए हुए समस्त लीडर्स का अपने संस्थान परिसर में आने के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए आगे भी आने वाले समय में इसी तरह विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते रहने की अपील की। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव मदद करने की संकल्प को एक बार पुनः दुहराते हुए आने वाले समय में भी उद्योग जगत से जुड़े कई बड़े कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात की। इस कॉन्क्लेव की शुरुआत संस्था के कॉरपोरेट मेंटर एवं प्रख्यात यूकेजी कंपनी के कंसल्टिंग सर्विसेज मैनेजर आशीष कुमार , रॉयल साइबर कंपनी के ग्लोबल हेड टैलेंट एक्विजिशन दीपक बंसल एवं संस्था के निदेशक डॉ भूपेंद्र सोम द्वारा की गई। इन लोगों ने अपने शुरुआती भाषण में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की महत्ता और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डॉ. सोम ने कहा, “हम आज यहां देश के सबसे प्रमुख उद्योग विचारकों और विशेषज्ञों के साथ एक मंच पर हैं। यह कॉन्क्लेव न केवल हमारे संस्थान के लिए, बल्कि पूरे उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।” कॉन्क्लेव के प्रमुख अतिथियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नवीनतम रुझानों और चुनौतियों पर विचार किए |संस्थान के कॉरपोरेट मेंटर्स द्वारा सर्वप्रथम जीआईएमएस संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए कॉरपोरेट जगत के साथ मिलकर किए जा रहे विभिन्न प्रकार के विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि जीआईएमएस संस्थान किस प्रकार से अपने यहां के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कॉरपोरेट जगत के सहयोग से आयोजित करा रहा है जिसका सीधा फायदा विद्यार्थियों को अपने आने वाले कॉरपोरेट कैरियर में हो रहा। विश्व विख्यात एचसीएल टेक कंपनी के ग्लोबल हेड राजू कंसल ने अपने सत्र में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे एचसीएल उभरती प्रौद्योगिकियों के माध्यम से भारतीय आईटी क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में नई प्रगति और उनके उद्योग पर प्रभाव पर चर्चा की। केपीएमजी कंपनी के टेक्निकल डॉयरेक्टर मीतू सिंह ने कॉरपोरेट सेक्टर में प्रौद्योगिकी के रोल पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे नवाचार और डिजिटल समाधान कॉरपोरेट उद्योग को पुनर्निर्माण कर रहे हैं और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के नए तरीके प्रस्तुत कर रहे हैं। पैनासोनिक इंडिया के ग्रुप हेड डॉ जिया कौंडल ने शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में डिजिटल प्लेटफार्मों के प्रभाव पर प्रकाश डाला साथ ही शिक्षा में तकनीकी बदलाव के बारे में अपने विचार साझा किए। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के सीनियर एचआर निमिषा निगम पाठक ने ग्लोबल बिजनेस रणनीतियों और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने उद्योग के विकास में प्रौद्योगिकी और नवाचार की भूमिका को स्पष्ट किया और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण रणनीतियों पर चर्चा की। ऑरेंज बिजनेस के चीफ इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर कमल गुप्ता एवं फ्रेक्टल ग्रुप के सीनियर डायरेक्टर ऋषि सेठ ने सरकारी नीतियों और उनके कारोबारी प्रभाव पर विचार किए। उन्होंने बताया कि कैसे विभिन्न सरकारी नीतियाँ और पहलें व्यवसायों को प्रभावित करती हैं और उनकी रणनीतियों को आकार देती हैं। कोटक महिंद्रा बैंक के वाइस प्रेसिडेंट एचआर अनुश्री वर्मा एवं इन्फिनिटी अपटाइम के ग्लोबल एचआर स्मिता नरकार ने प्रबंधन के नवीनतम ट्रेंड्स पर बात की। उन्होंने बताया कि बदलती आर्थिक परिस्थितियों और प्रौद्योगिकी के विकास ने क्रेडिट रिस्क को प्रबंधित करने के तरीकों में कैसे बदलाव लाए हैं।वहीं द नट लाउंज के सीईओ विशाल कपूर एवं प्रेसिस्टेंट सिस्टम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव नैथानी ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी दृष्टि प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि कैसे आईटी सॉल्यूशंस और डिजिटल उपकरण कंपनियों के संचालन को बेहतर बना सकते हैं और व्यापारिक कार्यों को अधिक प्रभावी बना सकते हैं। विप्रो कंपनी के एसोसिएट डायरेक्टर ओवैस रहमान ने वैश्विक व्यापार सेवाओं के ट्रेंड्स और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे वैश्विक व्यापारिक वातावरण और विभिन्न बाज़ारों में बदलाव कंपनियों की रणनीतियों को प्रभावित करते हैं। कॉन्क्लेव के विभिन्न सत्रों में, अतिथियों ने अपने अनुभव साझा किए और कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया एवं सभी अतिथियों ने मिलकर उद्योग की वर्तमान स्थिति, प्रौद्योगिकी के विकास, और सरकारी नीतियों के प्रभाव पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे इन पहलुओं को समन्वित करके एक समृद्ध और प्रतिस्पर्धी व्यवसायिक वातावरण बनाया जा सकता है। कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले पेशेवरों और छात्रों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया। इस इवेंट ने न केवल उद्योग के विभिन्न पहलुओं पर नए दृष्टिकोण प्रस्तुत किए, बल्कि प्रबंधन और व्यवसायिक रणनीतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारियों की भी प्राप्ति कराई। कॉर्पोरेट लीडरशिप कॉन्क्लेव के सफल आयोजन पर संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए जीआईएमएस संस्थान की पूरी टीम को बधाई दी। सीईओ ने कहा कि इस सफल आयोजन के माध्यम से हमें गर्व और खुशी हुई कि हमने उद्योग जगत के प्रमुख विचारकों और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने का अद्भुत अवसर प्रदान किया। संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस इवेंट ने हमें व्यवसायिक दुनिया के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से विचार करने का अवसर प्रदान किया। हमारे अतिथियों की उपस्थिति और उनके द्वारा साझा किए गए विचारों ने इस इवेंट को अत्यंत सफल और प्रेरणादायक बना दिया। उन्होंने बताया की संस्था द्वारा आयोजित इस कॉन्क्लेव में देश के अलग अलग शहरों से प्रख्यात उद्योगों के लीडर्स को आमंत्रित किया गया जिसमे मुख्य रूप से लिया तथा आने वाले समय में ऐसे और कई तरह कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसका सीधा लाभ छात्रों को प्राप्त होगा।संस्था के निदेशक डॉ भूपेंद्र सोम ने बताया की आज के समय में एकेडमिक सिलेबस के साथ हर विद्यार्थियों के लिए उद्योग जगत का ज्ञान बहुत जरूरी है तथा इसी कड़ी में संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए इस तरह के ऐतिहासिक कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा जिससे की विद्यार्थी हर तरह के उद्योग जगत से जुड़ी गतिविधियों जैसे मार्केटिंग, एचआर, वित्त एवं सप्लाई चैन मैनेजमेंट आदि से भली भांति परिचित हो। उन्होंने बताया की इस कॉन्क्लेव का विद्यार्थियों के जीवन में एक अहम रोल है। कार्यक्रम के अंत में संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ रुचि रायत ने विभिन्न उद्योगों से आए हुए समस्त अतिथिओं का धन्यवाद करते हुए आगे भी संस्थान परिसर में इस तरह के आयोजन के लिए आमंत्रित किया।