जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में इस वर्ष के पासआउट विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का हुआ आयोजन।
जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में इस वर्ष के पासआउट विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का हुआ आयोजन।
ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में इस वर्ष के पासआउट विद्यार्थियों के लिए एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्थान के ग्राउंड में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, विद्यार्थियों की भावनात्मक अभिव्यक्तियों और प्रेरणादायक वक्तव्यों के साथ संपन्न हुआ।
संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के माल्यार्पण के साथ हुई तत्पश्चात पीजीडीएम प्रथम वर्ष की छात्रा ने गणेश वंदना पर शानदार मनमोहक प्रस्तुति पेश की।समारोह की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता एवं वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने की। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हर विदाई एक नई शुरुआत होती है। मुझे गर्व है कि जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने एक ऐसा माहौल दिया है जहाँ से विद्यार्थी ज्ञान, नेतृत्व और संस्कारों से परिपूर्ण होकर निकलते हैं। मुझे विश्वास है कि यह बैच देश-विदेश में संस्थान का नाम रोशन करेगा।”संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा, “विदाई केवल अलविदा कहने का पल नहीं, बल्कि उन उपलब्धियों को याद करने का अवसर है जो छात्रों ने इस यात्रा में अर्जित की हैं। हमारी शुभकामनाएँ हमेशा आप सभी के साथ हैं।”संस्थान के निदेशक डॉ भूपेंद्र कुमार सोम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “आपने जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की परंपराओं को बनाए रखते हुए अकादमिक और सह-पाठ्यक्रम क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आज आप यहाँ से एक मजबूत पेशेवर बनने की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं, और हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
”इस भावुक अवसर पर पीजीडीएम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा शानदार गीत, नृत्य, कविता और वीडियो प्रस्तुति जैसी कई मनोरंजक और यादगार गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं। आज के इस समारोह के दौरान पासआउट हुए पीजीडीएम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने बहुत ही मनमोहक फैशन शो रैंप वॉक प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।तत्पश्चात डीजे नाइट का भी आयोजन किया गया जिसमें रॉकस्टारबॉयज डीजे अमित की टीम द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश की गई और उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। आज के इस सफल कार्यक्रम का आयोजन संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ रुचि रायत की देखरेख में सम्पन्न हुआ तथा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही शानदार मनमोहक रूप से मंच का संचालन किया गया।कार्यक्रम का समापन केक कटिंग एवं सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर और सामूहिक फोटोग्राफी के साथ हुआ। आज के समारोह में मिस्टर फेयरवेल के आकाश बलियान एवं मिस फेयरवेल स्नेहा सोनकर, मिस्टर मैजेस्टिक सिद्धार्थ आर्या, मिस दिवा तपस्या यादव, मिस्टर जीआईएमएस अंकित कुमार एवं मिस जीआईएमएस बीथिका पुजारी को नवाजा गया । आज के कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह का उत्साह देखते ही बन रहा था एवं समस्त उपस्थित विद्यार्थियों ने एक स्वर में संस्था के प्रति बेहतर शैक्षणिक माहौल एवं शानदार प्लेसमेंट प्रदान करने हेतु संस्थान के समस्त अधिकारियों का आभार प्रकट किया। समस्त विद्यार्थियों ने बहुत ही भावुक रूप से बताया कि संस्था हमलोग के विकास के लिए हमेशा तत्पर रही और आज उसी का परिणाम है कि हम सब अपने जीवन के अगले पड़ाव में पहुंच चुके हैं और अच्छी जगह नौकरी कर रहे हैं। जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज निरंतर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस विदाई समारोह ने एक और सशक्त बैच को अलविदा कहा जो भविष्य में नेतृत्व और नवाचार की मिसाल बनेगा। आज के इस समारोह के दौरान समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों समेत संस्था से समस्त सदस्य उपस्थित रहे।