GNIM सोशल क्लब “HUM” द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर 14 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक एक विशेष दान अभियान का हुआ आयोजन
GNIM सोशल क्लब “HUM” द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर 14 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक एक विशेष दान अभियान का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।सोशल क्लब “HUM” द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर 14 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक एक विशेष दान अभियान का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में करुणा, उदारता और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को बढ़ावा देना था। इस अभियान में फैकल्टी सदस्यों, छात्रों एवं स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पुस्तकें, कपड़े तथा अन्य आवश्यक सामग्री दान की। एकत्रित सामग्री को जरूरतमंद एवं वंचित लोगों में वितरित किया गया, जिससे समाज के प्रति सहयोग की भावना को सशक्त किया जा सके।यह कार्यक्रम अध्यक्ष बी.एल. गुप्ता , दीपक गुप्ता, साक्षी गुप्ता, प्रो. डॉ. विभा सिंह (प्राचार्य,एम), डॉ. ज्वाला देवी (बीबीए विभागाध्यक्ष), डॉ. साधना शुक्ला (बी.कॉम विभागाध्यक्ष) एवं संजीव कुमार (बीसीए विभागाध्यक्ष) के गरिमामयी मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस गतिविधि का समन्वय डॉ. नीतू मिश्रा (सहायक प्राध्यापक) द्वारा किया गया।सोशल क्लब के सदस्यों श्रीय सैनी (बीबीए तृतीय वर्ष), मुस्कान पांडेय, सौरभ कुमार झा, शुभ पाठक एवं आदित्य काजला (बी.कॉम प्रथम वर्ष) ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।सोशल क्लब “HUM” ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’—सम्पूर्ण विश्व एक परिवार है—के दर्शन में विश्वास रखता है और यह मानता है कि दान ही मानवता का सच्चा स्वरूप है। छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी एवं निस्वार्थ प्रयास इस दान अभियान की सफलता का मुख्य आधार रहे।



