GautambudhnagarGreater noida news

जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी & मैनेजमेंट 25 नवंबर 2025 को आईआईसी रीजनल मीट की करेगा मेज़बानी 

जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी & मैनेजमेंट 25 नवंबर 2025 को आईआईसी रीजनल मीट की करेगा मेज़बानी 

ग्रेटर नोएडा।जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी & मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा 25 नवंबर 2025 को अपने कैंपस में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (IIC) रीजनल मीट 2025 की मेज़बानी करेगा, जिसका आयोजन शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल (एमआईसी ) और एआईसीटी ई द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों से इनोवेशन कोऑर्डिनेटर्स, फैकल्टी मेंबर्स, छात्र इनोवेटर्स, स्टार्टअप फाउंडर्स, इकोसिस्टम एनबलर्स और प्रतिनिधि शामिल होंगे, ताकि नवाचार और उद्यमिता की भावना को मजबूत किया जा सके।कार्यक्रम में ज्ञान साझा करने वाले सत्र होंगे, जिनमें प्रमुख IIC संस्थान अपनी श्रेष्ठ प्रथाओं का प्रदर्शन करेंगे, इसके बाद इनोवेशन एंबेसडर के लिए ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टॉट ) सत्र होंगे, ताकि मजबूत इनोवेशन इकोसिस्टम तैयार किया जा सके। प्रतिभागियों को युक्ति और IPR फ्रेमवर्क के माध्यम से इनोवेशन पाइपलाइन की गहरी समझ प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त, इकोसिस्टम विशेषज्ञों द्वारा मास्टरक्लासेज़ शुरुआती स्तर के इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स को TRL/IRL/MRL फ्रेमवर्क, कानूनी अनुपालन और इनोवेशन विकास रणनीतियों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।मीट में एक-से-एक मेंटरिंग सत्र और पिचिंग इंटरैक्शन के अवसर भी होंगे, जो प्रतिष्ठित मेंटर्स और इकोसिस्टम पार्टनर्स के साथ सहयोग और व्यावहारिक सीखने को बढ़ावा देंगे।इस कार्यक्रम के बारे में GL Bajaj प्रबंधन ने कहा कि IIC रीजनल मीट 2025 स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और युवा इनोवेटर्स को राष्ट्रीय विकास में योगदान देने के लिए सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सार्थक ज्ञान विनिमय को सुविधाजनक बनाना, संस्थागत सहयोग को प्रोत्साहित करना और नवाचार उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है, जो भारत में मजबूत इनोवेशन संस्कृति को बढ़ावा देने में उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका को मजबूती प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button