जी एल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में ज्ञानवर्धक विशेषज्ञ वार्ता का हुआ आयोजन,बैंक की कैम्पस एचआर हेड ने छात्रों को दिए करियर निर्माण के टिप्स
जी एल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में ज्ञानवर्धक विशेषज्ञ वार्ता का हुआ आयोजन,बैंक की कैम्पस एचआर हेड ने छात्रों को दिए करियर निर्माण के टिप्स
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जी एल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में आज एक ज्ञानवर्धक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें RBL बैंक की कैम्पस हेड – एचआर, सुरभि प्रकाश दीक्षित ने भाग लिया। उन्होंने छात्रों को बताया कि मौजूदा प्रतिस्पर्धी नौकरी बाज़ार में फ्रेशर्स को कैसे अपस्किल कर स्वयं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना चाहिए।
उन्होंने डिजिटल लर्निंग, कम्युनिकेशन स्किल्स और इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स पर विशेष बल दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने की। उन्होंने कहा, “शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और प्रोफेशनल एटीट्यूड भी नौकरी पाने के लिए आवश्यक हैं। यह सत्र छात्रों को व्यावसायिक जगत की वास्तविकताओं से अवगत कराता है।” इस अवसर पर पंकज अग्रवाल, वाइस चेयरमैन, जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस ने कहा, “हम छात्रों को केवल शैक्षणिक रूप से नहीं, बल्कि करियर के हर आयाम के लिए तैयार करना चाहते हैं। इस तरह की विशेषज्ञ वार्ताएं उसी दिशा में प्रयास हैं।” कार्यक्रम का समन्वयन प्रो. अंकुर मदान एवं प्रो. नेहा बत्ता द्वारा किया गया। अंत में ऋतु टंडन, हेड–प्लेसमेंट्स ने उपस्थित अतिथियों एवं छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया। यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक रहा।