शिक्षण संस्थान एवं अस्पताल किसानों को दें लाभ अन्यथा होगा आंदोलन। प्रवीण भारतीय
शिक्षण संस्थान एवं अस्पताल किसानों को दें लाभ अन्यथा होगा आंदोलन। प्रवीण भारतीय
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा स्थानीय किसानों की जमीन सस्ते दरों पर खरीदी थी लेकिन उस समय किसानों से यह वादा किया गया था कि आपको आपके बच्चों के लिए प्राइवेट अस्पतालों एवं स्कूलों में पढ़ाई और दवाई (इलाज) में छूट मिलेगी। लेकिन आज स्थानीय किसानों के साथ अस्पताल और शिक्षण संस्थान दबाकर लूट कर रहे हैं। इस समस्या के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में ओएसडी नवीन कुमार को ज्ञापन देते देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन की कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य मास्टर दिनेश नगर एवं जिला अध्यक्ष प्रेम प्रधान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लीज डीड के अनुसार सभी शिक्षण संस्थानों में स्थानीय किसानों को बच्चों को दाखिले एवं ट्यूशन फीस में छूट दी जाए। लीज डीड के अनुसार प्राधिकरण के द्वारा आवंटित भूखंडों पर बने अस्पतालों में स्थानीय किसानों एवं गरीबों को इलाज में भारी छूट मिलनी चाहिए। चौधरी प्रेम प्रधान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में योग्यता के आधार पर स्थानीय किसानों के बच्चों को बेहतर रोजगार दिलाया जाए। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि इन सभी मांगों को तत्काल प्रभाव से लागू कराने की कृपा करें अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सभी गांवों के ग्रामीण 5 मार्च 2025 को ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर की तरफ पैदल मार्च के साथ कूच करते हुए महापंचायत करेंगे।
इस दौरान- बलराज हूंण मास्टर दिनेश नागर प्रेमराज भाटी कुलबीर भाटी गौरव भाटी पिंटू मास्टर जितेंद्र नागर हरीश भाटी रिंकू बैसला दुलीचंद नागर रणधीर नागर धर्मेंद्र भाटी आदि लोग मौजूद रहें।