GautambudhnagarGreater noida news

एसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा की बालिका बास्केटबॉल टीम ने जी. डी. गोएंका स्कूल द्वारा आयोजित खेल महोत्सव में जीता पदक 

एसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा की बालिका बास्केटबॉल टीम ने जी. डी. गोएंका स्कूल द्वारा आयोजित खेल महोत्सव में जीता पदक 

ग्रेटर नोएडा ।एसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा की बालिका बास्केटबॉल टीम ने जी. डी. गोएंका स्कूल द्वारा आयोजित खेल महोत्सव (स्पोर्ट्स फेस्ट) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।इस बारे में स्कूल के वाईस चेयरमैन सुरेन्द्र बंसल ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है क्योंकि अनेक अनुभवी टीमों के बीच हमारी नई टीम ने अपने जज़्बे, मेहनत और टीम भावना से शानदार प्रदर्शन कर यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।एसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों को सदैव खेल-कूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। हमारा विद्यालय केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता पर ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास पर भी समान रूप से ध्यान देता है।इस बारे में स्कूल की उपप्रधानाचार्या प्रीति चौधरी ने कहा कि हमारे सभी शारीरिक शिक्षा (फिजिकल एजुकेशन) के शिक्षक पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हैं और वे विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षित करते हैं।हमारे उपाध्यक्ष स्वयं यह सुनिश्चित करते हैं कि विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी की शारीरिक वृद्धि (फिजिकल ग्रोथ) और खेलों में सहभागिता पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।इस बारे में स्कूल की प्रिंसिपल नैना गुप्ता ने कहा कि एसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा शिक्षा और खेल के इस सुंदर संतुलन के माध्यम से अपने विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।हम समस्त अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिनके निरंतर प्रोत्साहन, सहयोग और विश्वास से यह सफलता संभव हो सकी है।

Related Articles

Back to top button