गौतमबुद्ध नगर जिला स्तरीय रोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितंबर को
गौतमबुद्ध नगर जिला स्तरीय रोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितंबर को

ग्रेटर नोएडा ।गौतमबुद्ध नगर जिले में रोल बॉल खेल को प्रोत्साहन देने हेतु जिला स्तरीय रोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 सितंबर 2025 को प्रज्ञान स्कूल, ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। प्रतियोगिता में सीनियर (above -17) आयु वर्ग के बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।इस प्रतियोगिता का आयोजन रोल बॉल स्पोर्ट्स संघ गौतमबुद्ध नगर तथा गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।जिला रोल बॉल स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष मोहित दलगीर, जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष देवेंद्र नागर, सचिव रविकांत, उपाध्यक्ष चेतन वशिष्ठ, द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार प्रत्येक आयु वर्ग से 12-12 उत्कृष्ट खिलाड़ियों (बालक व बालिका) का चयन किया जाएगा, जो आगामी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय रोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर का प्रतिनिधित्व करेंगे।यह प्रतियोगिता जिले के युवाओं को खेल की मुख्यधारा में लाने व उनकी प्रतिभा को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।



