मॉडर्न स्कूल में गौतमबुद्ध जेल स्तरीय रोल बोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मॉडर्न स्कूल में गौतमबुद्ध जेल स्तरीय रोल बोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 14 जुलाई को डेल्टा 3 ग्रेटर नोएडा स्थित मॉडर्न स्कूल में गौतमबुद्ध जेल स्तरीय रोल बोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन गौतमबुद्धनगर रोल बॉल स्पोर्ट्स संघ व गौतमबुद्धनगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ के माध्यम से हो रहा है। प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी के लिए मॉडर्न स्कूल प्रिन्सिपल नीतू गाँधी, मोहित दलगीर अध्यक्ष ज़िला रोल बॉल सपोर्स संघ , रविकान्त महासचिव, ज़िला रोल बॉल संघ के चीफ रोल बॉल कोच मिलिन्द शर्मा ने द्वीप प्रज्वलन किया और सीटी बजाकर पहले मैच की शुरुआत की ।
प्रतियोगिता का पहला दिन बहुत रोमांचकारी रहा । ज़िले के 17 स्कूलो के 380 रोल बॉल बालक व बालिका खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंडर 11 बालिका वर्ग में जे पी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर जे बी एम ग्लोबल स्कूल नॉएडा, तीसरे स्थान पर जे पी पब्लिक स्कूल नॉएडा, अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मॉडर्न स्कूल ग्रेटर नॉएडा, दूसरा स्थान जे बी एम ग्लोबल स्कूल नॉएडा, तीसर स्थान जे पी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नॉएडा और समसारा ड वर्ल्ड एकेडेमी ग्रेटर नॉएडा । बालक वर्ग की टीमों का 15 जुलाई को फ़ाइनल मैच होंगे, विजेता टीमो में से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रोल बॉल खिलाड़ी का चयन उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अभ्यास कैम्प के लिए चुना जाएगा कैम्प में प्रदर्शन के आधार पर गौतम बुद्ध रोल बाल टीम का गठन होगा , जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।