GautambudhnagarGreater Noida

भारतीय किसान यूनियन चढूनी की गौतमबुद्धनगर टीम ने किसानों से संबंधित दिया पांच सूत्रीय ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन चढूनी की गौतमबुद्धनगर टीम ने किसानों से संबंधित दिया पांच सूत्रीय ज्ञापन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन चढूनी की गौतम बुद्ध नगर टीम ने किसानों से संबंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अनुज कुमारी को दिया।संगठन के युवा जिलाध्यक्ष अनुज नागर ने कहा कि वर्तमान में किसानों को सरसों की उपज का सही मूल्य मंडियों और व्यापारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है। मंडियों में सरसों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी कम कीमत में खरीदा जा रहा है। जिसके कारण किसान को आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसानों और नौजवानों से संबंधित भारतीय किसान यूनियन चढूनी की निम्नलिखित मांग है जिन्हें पूरा किया जाना किसान नौजवान हित में अति आवश्यक है उन्होंने कहा वर्तमान में किसानों की सरसों की फसल को मंडियों और व्यापारियों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए।आने वाली गेहूं की फसल की उपज को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए। नहीं खरीदने की स्थिति में संबंधित व्यापारियों मंडियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती में अग्नि वीर योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले नौजवानों को 4 वर्ष बाद कम से कम 75% उम्मीदवारों को स्थाई किया जाए और उनकी तनख्वाह भी बढ़ाई जाए।बारिश के कारण किसानों की नष्ट हुई फसलों के ऐवज में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष इरफान प्रधान,उमर मौ.,पवन शर्मा,असिफ भाटी,अलाउद्दीन,मोनू कसाना आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button