GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा के द जॉली किड्स प्री स्कूल में परंपरागत श्रद्धा व उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ गणेश विसर्जन

ग्रेटर नोएडा के द जॉली किड्स प्री स्कूल में परंपरागत श्रद्धा व उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ गणेश विसर्जन

ग्रेटर नोएडा। दिनांक 6 सितम्बर 2025 को ग्रेटर नोएडा स्थित द जॉली किड्स प्री स्कूल में गणेश चतुर्थी उत्सव का समापन आज गणेश विसर्जन के साथ बड़े ही पारंपरिक, सांस्कृतिक और धार्मिक उल्लास के बीच सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिसर में सुबह से ही भक्ति व उत्साह का वातावरण रहा। नन्हे बच्चों, अभिभावकों एवं स्टाफ ने मिलकर भगवान गणेश की आराधना की और पूरे हर्षोल्लास के साथ विसर्जन यात्रा में भाग लिया।

पूरे कार्यक्रम में वातावरण “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारों से गूंज उठा। बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहनकर उत्सव को और भी भव्य बना दिया। विसर्जन के अवसर पर सभी ने बप्पा से प्रार्थना की कि वे अगले वर्ष पुनः विद्यालय में पधारें और सब पर कृपा बनाए रखें।

कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ ने मिलकर सहभागिता की।

विद्यालय के निदेशक पंकज जैन ने इस अवसर पर कहा –

“गणेश उत्सव न केवल आस्था और भक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह बच्चों को हमारी परंपराओं, संस्कारों और सामूहिकता का महत्व भी सिखाता है। द जॉली किड्स प्री स्कूल शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों को भी बच्चों तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।” इस भव्य आयोजन की सफलता में विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों, अभिभावकों और बच्चों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button