GautambudhnagarGreater noida news

द जॉली किड्स प्री स्कूल में बच्चों व अभिभावकों संग संपन्न हुआ गणेश विसर्जन समारोह

द जॉली किड्स प्री स्कूल में बच्चों व अभिभावकों संग संपन्न हुआ गणेश विसर्जन समारोह

ग्रेटर नोएडा ।द जॉली किड्स प्री स्कूल ने श्रद्धा और उल्लास के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी। इस अवसर पर बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर स्कूल प्रांगण में गणेश विसर्जन समारोह में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद अभिभावकों और बच्चों ने मिलकर फूल और प्रसाद अर्पित किए। पूरे माहौल में भक्ति, उल्लास और एकता की भावना झलक रही थी।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक पंकज जैन ने कहा, “बच्चों के साथ त्योहार मनाना केवल परंपराओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन्हें संस्कृति से जोड़ने और जीवनभर के लिए मधुर यादें बनाने का माध्यम है। आज का विसर्जन इसी एकता और सीख का सुंदर उदाहरण रहा।”

समारोह का समापन प्रसाद वितरण और भंडारे के साथ हुआ, जिसमें बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर आनंद साझा किया।स्कूल का मानना है कि बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से गणेश उत्सव और विसर्जन जैसे अवसर बच्चों में सांस्कृतिक सीख, भावनात्मक जुड़ाव और सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करते हैं।द जॉली किड्स प्री स्कूल, नोएडा का एक प्रमुख प्रारंभिक शिक्षा केंद्र है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास, अनुभवात्मक शिक्षा और अभिभावक–विद्यालय सहभागिता पर विशेष ध्यान देता है।

Related Articles

Back to top button