GautambudhnagarGreater noida news

तीन दिवसीय “भारत शिक्षा एक्सपो 2024” के समापन समारोह में गलगोटियाज विश्वविद्यालय को मिला सर्वश्रेष्ठ-प्रदर्शन का अवार्ड।

तीन दिवसीय “भारत शिक्षा एक्सपो 2024” के समापन समारोह में गलगोटियाज विश्वविद्यालय को मिला सर्वश्रेष्ठ-प्रदर्शन का अवार्ड।

ग्रेटर नोएडा। 11 ~13 नवम्बर 2024 तक चलने वाले तीन दिवसीय “भारत शिक्षा एक्सपो 2024” के समापन समारोह में बुधवार को गलगोटियाज विश्वविद्यालय को मिला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवार्ड। यह अवार्ड गलगोटियाज विश्वविद्यालय के प्रो० वाइस चांसलर अवधेश कुमार, डा० विन्नी शर्मा, कमल किशोर, मनुराज जायसवाल और विद्यार्थियों ने आर एस एस के प्रभारी डा० इन्न्द्रेश कुमार जी के हाथों से प्राप्त किया।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि कि गलगोटियाज विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि जीवन में कठिन परिश्रम और सच्ची लग्न से हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों भविष्य में और नये से नये आयामों की स्थापना करेंगे। गलगोटियाज विश्वविद्यालय उनके चहुँमुखी विकास के लिये सदैव कृत संकल्पित है।

इस तीन दिवसीय “भारत शिक्षा एक्सपो 2024” के कार्यक्रम में जीएनआईडीए अथॉरिटी के एसीईओ ने अशोतोष कुमार द्विवेदी से मुलाकात की, जो अधिकारियों और विश्वविद्यालय के बीच एक महत्वपूर्ण बातचीत को दर्शाता है।पांच प्रसिद्ध स्कूलों के प्रिंसिपलों ने विश्वविद्यालय के स्टॉल का दौरा किया, जिससे हमारे कार्यक्रमों और पहलों में उनकी गहरी रुचि दिखाई दी। दो स्टार्टअप्स को भारत शिक्षा एक्सपो में आयोजित आइडियाथॉन में पुरस्कार मिला, जिसमें कुल 50 स्टार्टअप्स ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में सेना के कमांडेंट्स ने भी भाग लिया जिन्होंने स्टॉल पर आकर विद्यार्थियों से गहन वार्तालाप किया।जिससे इस एक्सपो की प्रतिष्ठा और महत्व में वृद्धि हुई।बहुत संख्या में माता-पिता ने भी दौरा किया, जिससे विश्वविद्यालय की परियोजनाओं और उपलब्धियों में उनकी रुचि और समर्थन दिखाई दिया।

आकर्षण का केंद्र गलगोटियास विश्वविद्यालय के स्टार्टअप्स और नवीन परियोजनाएं थीं जैसे कि वायरलेस इलेक्ट्रिक सोलर बस, गो-कार्ट, 3डी प्रिंटिंग मशीनें, ड्रोन, और तीरंदाजी जैसे खेल।दौरा करने वाले छात्रों की संख्या कई हज़ारों में थीं गलगोटियाज विश्वविद्यालय के स्टाल पर तीनों दिन भारी भीड़ देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button