GautambudhnagarGreater noida news

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की भेंट

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की भेंट

ग्रेटर नोएडा ।आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने, जिसमें राजीव बंसल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आईआईए , ममता प्रियदर्शिनी, राज्य अध्यक्ष दिल्ली आईआईए तथा नीरज बजाज, सचिव सम्मिलित थे, भारत सरकार के माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की।

प्रतिनिधिमंडल ने आईआईए की गतिविधियों तथा एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त एवं प्रोत्साहित करने में उसके योगदान का परिचय दिया। बैठक के दौरान निम्नलिखित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें राष्ट्रीय राजमार्गों एवं एक्सप्रेसवे के किनारे उद्योगों और औद्योगिक श्रमिकों की सुगमता और पहुँच को बेहतर बनाना।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)की क्रय प्रक्रियाओं में एमएसएमई की भागीदारी को बढ़ाना।नितिन गडकरी ने एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने में आईआईए के प्रयासों की सराहना की और उठाए गए मुद्दों पर सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया और उनके विकास के लिए अधिक सक्षम वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और एमएसएमई क्षेत्र के हित में निकट सहयोग से कार्य करने पर सहमति बनी।

Related Articles

Back to top button