गलगोटिया विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास,QS रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन, नंद गोपाल ‘नंदी’ बोले—हर समस्या में छिपा है एक नया अवसर । गलगोटिया विश्वविद्यालय ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में दर्ज की ऐतिहासिक उपलब्धि, 25 जुलाई को सम्पन्न हुआ भव्य समारोह I
गलगोटिया विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास,QS रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन, नंद गोपाल ‘नंदी’ बोले—हर समस्या में छिपा है एक नया अवसर
गलगोटिया विश्वविद्यालय ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में दर्ज की ऐतिहासिक उपलब्धि, 25 जुलाई को सम्पन्न हुआ भव्य समारोह I
ग्रेटर नोएडा।जीवन में किसी भी समस्या को समस्या नहीं, बल्कि एक चुनौती मानना चाहिए। जब हम चुनौतियों को अवसर में बदलते हैं तभी सफलता के मार्ग प्रशस्त होते हैं। उपरोक्त प्रेरक शब्द थे उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के, जो गलगोटियास विश्वविद्यालय में आयोजित QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 की उपलब्धि पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि गलगोटियास विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जो पहचान बनाई है, वह शोध, नवाचार, पेटेंट और वैश्विक शिक्षा के हर स्तर पर सराहनीय है।
उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने और कठिनाइयों को अवसर के रूप में देखने की प्रेरणा दी।गौरतलब है कि QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में भारत के निजी विश्वविद्यालयों में गलगोटिया विश्वविद्यालय को 15वां और सभी (सरकारी और निजी) भारतीय संस्थानों में 43वां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालय ने 1201-1400 रैंक बैंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जो विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।इस अवसर पर QS मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और साउथ एशिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. अश्विन फर्नांडीस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय की वैश्विक रैंकिंग में वृद्धि को एक महत्वपूर्ण कदम बताया।उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार इस क्षेत्र में नई सफलताओं को हासिल कर रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के ग्लोबल आउटलुक और स्टूडेंट-फैकल्टी फ्रेमवर्क की सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विशिष्ट अतिथि और पेटीएम के चीफ बिज़नेस ऑफिसर, अजय शेखर शर्मा जो गलगोटिया के पूर्व छात्र हैं, ने अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए कहा, मैं एक अलुमनाई के तौर पर यहाँ के विद्यार्थियों को अवसर देने के लिए तत्पर हूं। उन्होंने विश्वविद्यालय की तेज़ी से हो रही प्रगति, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और शिक्षण गुणवत्ता की प्रशंसा की।
समारोह में विश्वविद्यालय के कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स केवल रैंकिंग नहीं है बल्कि यह हमारे शिक्षकों, छात्रों, पूर्व छात्रों एवं समस्त स्टेकहोल्डर्स की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। यह हमारी मेहनत और टीम वर्क का सम्मान है। यह गलगोटिया परिवार के लिए गर्व का क्षण है। QS रैंकिंग्स में यह हमारा GSCALE फ्रेमवर्क और एक्टिव लर्निंग आधारित शिक्षण प्रणाली छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करती है। हम शिक्षा को छात्रों के अनुकूल बनाकर नवाचार के माध्यम से उत्कृष्टता को आगे बढ़ाते रहेंगे और इसके जरिये ग्लोबल माहौल तैयार करेंगे जिससे छात्रों को वैश्विक स्तर पर बेहतर कार्य करने का अवसर मिल सके।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया, निदेशक संचालन अराधना गलगोटिया की गौरवपूर्ण उपस्थिती रही।