GautambudhnagarGreater noida news

शीला देवी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा शीला देवी शर्मा की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

शीला देवी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा शीला देवी शर्मा की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा। लडपुरा में रविवार को शीला देवी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा शीला देवी शर्मा की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की टीम ने मिलकर‌ ग्राम वासियों को मुफ्त परामर्श दिया। कैंप में बीपी,शुगर,हड्डी(बोन मिनरल डेंसिटी), स्पिरोमेट्री(छाती रोग)आदि जांच मुफ्त में प्रदान की गई एवं खून बलगम ई.सी.जी. व पेशाब की जांच न्यूनतम दामों पर उपलब्ध कराई गई। मुफ्त उपचार के साथ-साथ ग्राम वासियों को मुफ्त दवाइयाॊं का वितरण भी किया गया। स्पेशलिस्ट की टीम में डॉ प्रशांत शर्मा( जनरल फिजिशियन), डॉ दीप्ति शर्मा(पैथोलॉजिस्ट,सफदरजंग अस्पताल), डॉ प्रतीक चौहान (चर्म रोग विशेषज्ञ),

डॉ शगुन भाटिया(स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ गौरव गुप्ता(जनरल फिजिशियन),डॉ अभिषेक तोमर(दंत रोग विशेषज्ञ) शामिल थे। शिविर में 100 मरीज पंजीकृत किए गए। ट्रस्ट के चेयरमैन व समाजसेवक श्री सुभाष कुमार शर्मा जी ने ग्राम वासियों का उत्साह वर्धन किया एवं कैंप की सफलता पर ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया। रविंद्र शर्मा , जयपाल शर्मा ,योगेश शर्मा ,प्रवीण शर्मा एवं पंडित श्यामवीर शर्मा के महत्वपूर्ण योगदान द्वारा एक सफल शिविर का आयोजन किया जा सका।ट्रस्ट के सचिव रोहित शर्मा जी ने ग्रामवासियों को फिजिकल फिटनेस द्वारा बीमारियों से बचाव के लाभ के बारे में अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button