सेंट जॉर्ज स्कूल पचायतन-ग्रेटर नोएडा में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन
सेंट जॉर्ज स्कूल पचायतन-ग्रेटर नोएडा में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सेंट जॉर्ज शिक्षा समिति के तत्वावधान में आज सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायतन में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया । आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रतिलोगों में जागरूकता पैदा करना ताकि ग्रामीण परिवेश में निवास करने वाले लोग नियमित इलाज करा सकें । जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है। लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। इसी उपल्क्ष्य आज आयोजित शिविर में कैलाश हॉस्पिटल समूह के वरिष्ठ चिकित्सों ने विभिन्न रोगों के संबंध में परामर्श दिया । जांच शिविर में चर्म रोग परामर्श, नेत्र रोग परामर्श, ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। चिकित्सकों ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। शिविर में निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है।विद्यालय के प्रधानाचर्य क्षितिज खन्ना ने अभिभावकों और क्षेत्र लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की और बताया की निकट भविष्य में भी लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर इस प्रकार के शिविर विद्यालय परिवार आयोजित करता रहेगा ताकि क्षेत्र के लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें । शिविर में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का प्रधानाचर्य ने हृदय से आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक विभाग के सदस्यों ने और अध्यापकगणों ने भी परामर्श लेने आए मरीजों को स्वास्थ्य उत्तम किस प्रकार रखा जाए इससे संबंधित जानकारी प्रदान की एवं उनको निकट भविष्य के लिए जागरूक किया और बताया की -‘’ पहला सुख निरोगी काया’’और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है ।