GautambudhnagarGreater noida news

डॉ अधाना आयुर्वेद द्वारा , पी 3 ग्रेटर नोएडा में नि शुल्क जाँच शिविर का हुआ आयोजन

डॉ अधाना आयुर्वेद द्वारा , पी 3 ग्रेटर नोएडा में नि शुल्क जाँच शिविर का हुआ आयोजन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोडा। डॉ अधाना आयुर्वेद द्वारा , पी 3 ग्रेटर नोएडा में नि शुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शुगर , बीपी इत्यादि की जाँच निशुल्क की गयी।अनेक मरीज़ों ने अपनी प्रकृति परीक्षण एव नाड़ी परीक्षा कराई।

जिसका सर्टिफिकेट जीपीएस राठौर राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर , पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल शिसोदिया , सिकन्दराबाद के विधायक लक्ष्मीराज , श्री प्रवीण चौधरी , वैद्य वेदमित्रा आर्य , श्याम रावत आदि द्वारा दिया गया । कैम्प का आयोजन डॉ अमित अधाना वरिष्ठ आयुर्वेद इव पंचकर्म विशेषज्ञ एव डॉ नेहा चमलेंगीं द्वारा किया गया । डॉ अमित अधाना ने कैम्प में आये मरिजो को कैंसर , मुटापा , आदि जीवनशैली से जुड़ी हुई अनेक बीमारियों से बचने के लिए आयुर्वेद को अपनाने की सलाह दी एवं साथ में डाइट प्लान दिया ।

Related Articles

Back to top button