वृद्धाश्रम में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर निःशुल्क शिविर, बुजुर्गों को मिला उपचार व परामर्श
वृद्धाश्रम में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर निःशुल्क शिविर, बुजुर्गों को मिला उपचार व परामर्श
ग्रेटर नोएडा। विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन ने नॉलेज पार्क-2 स्थित रामलाल वृद्धाश्रम में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस शिविर का संचालन फेथ हेल्थकेयर फिजियोथेरेपी एंड रिहैब सेंटर के सहयोग से किया गया।शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनुज श्रीवास्तव और डॉ. प्राची श्रीवास्तव ने लगभग 25 वृद्धजनों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पल्स और ऑक्सीजन लेवल की जांच की। वहीं, जोड़ों के दर्द से पीड़ित बुजुर्गों का उपचार फिजियोथेरेपी मशीनों की मदद से डॉ. साकेत ने किया। डॉ. किशन त्यागी ने उपस्थित वृद्धजनों को व्यायाम करवाते हुए उन्हें नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियां अपनाने के लिए प्रेरित किया।विज़न हेल्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय ने कहा कि फिजियोथेरेपी गति, मुद्रा और मांसपेशियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन हर वर्ष अलग-अलग विषयों के साथ इस दिवस को मनाता है। इस वर्ष का केंद्रीय विषय है— “स्वस्थ उम्रदराज़ी में फिजियोथेरेपी और शारीरिक गतिविधि की भूमिका”, जिसमें कुपोषण, कमजोरी और गिरने की रोकथाम पर विशेष बल दिया गया है।इस अवसर पर डॉ. अनुज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. प्राची श्रीवास्तव, डॉ. साकेत कुमार, डॉ. किशन त्यागी, रेणु कुमारी, अनुज जैन, ज्ञानी सिंह, सौरभ सिंह, रोहित कुमार, पीयूष गर्ग, डॉ. अरुण प्रताप और डॉ. अजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।