GautambudhnagarGreater noida news
अवैध कूड़ा गिराते हुए चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा, 2 लाख का जुर्माना
अवैध कूड़ा गिराते हुए चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा, 2 लाख का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा। कल दिनांक 14 अक्टूबर को म्यू के पास अवैध कूड़ा गिराते हुए QRT टीम ने 3 ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा और आज सेल्टर 12 के पास एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया। महाप्रबंधक स्वास्थ्य आर भारती ने बताया कि चारों ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया और चारों पर पचास पचास हजार अर्थात कुल दो लाख रुपया जुर्माना लगाया गया।