GautambudhnagarGreater noida news

ननुआ का राजपुर के चार छात्र छात्राओं ने जीते छह गोल्ड मेडल।

ननुआ का राजपुर के चार छात्र छात्राओं ने जीते छह गोल्ड मेडल।

ग्रेटर नोएडा। जिला बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मलकपुर स्टेडियम नोएडा गौतमबुद्धनगर में किया गया जिसमें ननुआ का राजपुर के युवी नागर ने सिंगल्स में और युवी नागर, कर्तव्य पवार ने डबल्स बालक वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल तथा प्रिया ने सिंगल्स व प्रिया और आंचल ने डबल्स बालिका प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर ननुआ का राजपुर का नाम रोशन किया। बच्चों की बैडमिंटन की तैयारी में उनके कोच मनोज कुमार प्रधानाध्यापक ननुआ का राजपुर तथा पूर्व जिला बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता चैंपियन लवीश नागर, कंदर्प पवार, ध्रुव पवार व वंश नगर का सहयोग सराहनीय रहा। अब 19व 20 दिसंबर को मेरठ में होने वाली मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में ये छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।

Related Articles

Back to top button