डीडब्ल्यूपीएस ग्रेटर नोएडा में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
डीडब्ल्यूपीएस ग्रेटर नोएडा में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

ग्रेटर नोएडा।डीडब्ल्यूपीएस, केपी-III, ग्रेटर नोएडा में स्थापना दिवस श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन समारोह से हुआ, जिसका नेतृत्व निदेशिका कंचन कुमारी एवं प्राचार्या डॉ. हीमा शर्मा ने किया। इस पावन अवसर पर समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इसके पश्चात शिक्षकों के लिए रस्साकशी, दौड़, तंबोला, विभिन्न खेलों एवं नृत्य जैसी मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिससे वातावरण आनंदमय हो गया। पिछले तिमाही में जन्मदिन मनाने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई।समारोह का समापन निदेशिका एवं प्राचार्या के प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शक उद्बोधन के साथ हुआ, जिसने इस दिन को सभी के लिए यादगार एवं सार्थक बना दिया।



