नोएडा पुलिस मुख्यालय में फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा गुरुवार को आयोजित करेगा हेल्थ टॉक और मल्टी स्पेशियलिटी कैंप, सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 तक चलेगा कार्यक्रम
नोएडा पुलिस मुख्यालय में फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा गुरुवार को आयोजित करेगा हेल्थ टॉक और मल्टी स्पेशियलिटी कैंप, सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 तक चलेगा कार्यक्रम
शफी मौहम्मद सैफी
नोएडा। फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा गुरुवार को नोएडा पुलिस के सहयोग से, नोएडा पुलिस मुख्यालय (ट्रैफिक पार्क) के ऑडिटोरियम में एक हेल्थ टॉक और मल्टी-स्पेशलिटी कैंप का आयोजन करेगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लक्ष्मी सिंह, पुलिस कमिश्नर – गौतमबुद्ध नगर पुलिस शामिल होंगी। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों में आनंद कुलकर्णी, ज्वाइंट सीपी – लॉ एंड ऑर्डर, गौतमबुद्ध नगर पुलिस, बबलू कुमार, ज्वाइंट सीपी – हेडक्वार्टर, गौतमबुद्ध नगर पुलिस व रवि शंकर निम, डीसीपी, हरीश चंद्र, डीसीपी नोएडा जोन, डीसीपी रामबदन सिंह, गौतमबुद्ध नगर पुलिस मुख्य रूप से मौजुद रहेंगे।कार्यक्रम में फॉर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के डॉ. दिनेश के. त्यागी, एडिशनल डायरेक्टर – इंटरनल मेडिसिन, अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट के महत्व को समझाते हुए बहुमूल्य विचार रखेंगे।पीरियड्स और प्रेगनेंसी के दौरान महिला स्वच्छता और स्वास्थ्य पर भी एक सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में डॉ. सोनाली गुप्ता, एडिशनल डायरेक्टर-ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा ने महिला स्वास्थ्य पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान करेंगी।डॉ. कंचन खुराना, हेड डायटिशियन, फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा ने “नरिशिंग योर बॉडी: अ गाइड तो हेल्दी डाइट” सत्र में स्वस्थ आहार बनाए रखने, स्वास्थ्य और खुशहाली में योगदान देने के लिए व्यावहारिक सुझाव साझा करेंगी। स्वास्थ्य परिचर्चा सत्र के बाद एक मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन भी किया जायेगा जिसमें लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच भी की जायेगी।फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के फैसिलिटी डायरेक्टर, प्रमित मिश्रा ने कार्यक्रम के बारे में बताया, “हेल्थ टॉक और मल्टी-स्पेशलिटी कैंप का उद्देश्य सभी को उनके स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना है, इस उद्देश्य से हम इस कार्यक्रम का आयोजन रहे हैं। हम उम्मीद करते है इस हेल्थ टॉक का लाभ हमारे सम्मानित पुलिस कर्मियों को मिलेगा।”