GautambudhnagarGreater noida news

गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह लोगों की जमीनी समस्याओं के समाधान में जुटे । छलेरा में Cooperation 17 के तहत किसानों व ग्रामीणों के साथ सार्थक जन‑परामर्श बैठक

गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह लोगों की जमीनी समस्याओं के समाधान में जुटे

छलेरा में Cooperation 17 के तहत किसानों व ग्रामीणों के साथ सार्थक जन‑परामर्श बैठक

ग्रेटर नोएडा।नोएडा के गाँव छलेरा में Cooperation 17 के तहत किसानों व ग्रामीणों के साथ एक छोटी लेकिन सार्थक जन‑परामर्श बैठक हुई, जिसमें मैंने गाँव की समस्याओं को सीधे लोगों से सुना। तेज़ी से बदलते समय में जहाँ टेक्नोलॉजी और आधुनिक प्रबंधन ने बहुत सुविधा दी है, वहीं सूचना व प्रक्रिया की खाई भी बढ़ी है। इसी खाई को पाटने के लिए Cooperation 17 का प्रयास है कि मैदान में आकर, तथ्य–काग़ज़–कानूनी प्रक्रिया के आधार पर, जनहित से जुड़े मुद्दों को सरल भाषा में समझा जाए और समाधान की जमीन तैयार की जाए। बैठक में विशेष रूप से यह भी स्पष्ट किया गया कि निजी झगड़े, फौजदारी/कानून‑व्यवस्था से जुड़े मामले या किसी सरकारी नीति/प्रक्रिया के विरुद्ध सलाह Cooperation 17 के कार्यक्षेत्र में नहीं हैं। यह जन‑बैठक पूरी तरह सहयोगपरक, क़ानूनसम्मत और नि:शुल्क (pro‑bono) रही, जिसमें ग्रामीणों की गहरी भागीदारी और समझ देखने को मिली। उपस्थित गणमान्यों में शेर सिंह चौहान, अशोक ठेकेदार, मास्टर ब्रह्म सिंह, सुखबीर चौहान, मंगत मास्टर , अमन चौहान, शिवलाल, शिवकुमार चौहान, मास्टर जितेंद्र, नंदकिशोर, राजवीर व मुनीष गर्ग , रवि यादव आदि शामिल रहे। Cooperation 17 ने आश्वस्त किया कि गाँव के जनहित से जुड़े मुद्दों को निर्धारित प्रक्रिया और कानून के दायरे में रहकर, चरणबद्ध तरीके से उठाया जाएगा, बिना किसी शुल्क के—क्योंकि “सहयोग ही हमारी कार्यशैली है।”

Related Articles

Back to top button