भाकियू महासभा की गाँव सिलारपुर व मूंजखेडा सहित दर्जनों गावों के 150 वर्ष पुराने मार्ग को बिल्डर्स द्वारा रोकने के विरोध मे हुई बैठक
भाकियू महासभा की गाँव सिलारपुर व मूंजखेडा सहित दर्जनों गावों के 150 वर्ष पुराने मार्ग को बिल्डर्स द्वारा रोकने के विरोध मे हुई बैठक
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन महासभा की बैठक दनकौर क्षेत्र के गाँव सिलारपुर व मूंजखेडा मे राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी की मौजूदगी में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन विजेनदर कसाना ने किया संगठन की अध्यक्ष गीता भाटी ने कहा हमारा संगठन किसानो मज़दूरों के साथ खड़ा हैं जहां भी आपकी समस्या होगी आपकी समस्या का निस्तारण कराने का काम करेंगे संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द सैकेटरी ने कहा गाँव सिलारपुर मे यमुना प्राधिकरण व बिल्डर्स दुवारा 150 वर्ष पुराने रास्ते को रोकने का प्रयास किया जा रहा है जिसका भारतीय किसान यूनियन महासभा विरोध करता है बहुत जल्द ही ग्रामवासी के साथ मिलकर एक बड़े आंदोलन करेंगे व इस मार्ग को किसी भी क़ीमत पर रुकने नहीं देंगे चाहे हमें कितनी भी बड़ी लड़ाई यमुना प्राधिकरण व बिल्डर्स के खिलाफ लड़नी पड़े जब तक रास्ते का समाधान नहीं हो जाता तब तक बिल्डर्स का कार्य नहीं होने देने व जल्द ही जन जागरण अभियान चला कर एक महापचायत करेगे इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए निशात कसाना को प्रदेश सचिव व अशोक कुमार को जिला सचिव नियुक्त कर दर्जनों लोगों को संगठन की सदस्यता दिलाई इस मौक़े पर गीता भाटी,सीमा भाटी,मितलेश, विजेनदर कसाना,अरविन्द सैकेटरी,एडवोकेट मुजाहिद, सुधीर शर्मा,खालिद, तालिब मास्टर जी, सुल्तान ,अनस ,संदीप सोलंकी, साजिद, अहसान, आकिब, नासिर आदि लोग मौजूद रहै