GautambudhnagarGreater noida news

प्रदेश में पहली बार रोज़गार विद अंकित ने कराई दो दिवसीय उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए RFID फिजिकल मॉक रनिंग

प्रदेश में पहली बार रोज़गार विद अंकित ने कराई दो दिवसीय उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए RFID फिजिकल मॉक रनिंग

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। रोज़गार विथ अंकित संस्था (आरडब्लूए ) ने मंगलवार एवं बुधवार को दो दिवसीय ओमीक्रान-3 में स्थित मैदान में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल मॉक रनिंग टेस्ट करवाया।प्रदेश में पहली बार किसी प्राइवेट संस्थान द्वारा आरएफआईडी (RFID Chip) के माध्यम से किसी गवर्नमेंट जॉब की भर्ती का फिजिकल मॉक टेस्ट आयोजित किया है

RFID के द्वारा टेस्ट’कराने पर दौड़ने वाले बच्चों को एक चिप लगाई जाती है जिसकी रीडिंग कंप्यूटर द्वारा की जाती है, जिसमें दौड़ने वाले बच्चों के राउंड्स और टाइम की काउंटिंग की जाती है, जिसका रिजल्ट कंप्यूटर द्वारा बताया जाता है। इसके लिए आरडब्लूए संस्था के संस्थापक अंकित भाटी ने ख़ास तौर पर बच्चों की सुविधा और सहयोग के लिए दो दिवस के लिए गुजरात से 9 लोगों की एक प्रशिक्षित टीम बुलाई जिससे कि कैंप में आये हुए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर द्वारा बताये गए रिजल्ट से अपनी रनिंग में अपनी खूबियों और ख़ामियों दोनों का सटीक आंकलन किया जा सके और ताकि बच्चे उन ख़ामियों पर काम कर उत्तर प्रदेश कांस्टेबल की जॉब पा कर अपने माता पिता को गौरान्वित कर सकें।इस कैंप में प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, आगरा कानपुर, झांसी, गाजियाबाद, मेरठ, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, और औरैया समेत अन्य जिलों के लगभग 3500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। |

इसमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए।
रनिंग टेस्ट के अतिरिक्त यहॉँ पर प्रतिभागियों का प्री मेडिकल टेस्ट भी कराया गया जिसमे पुरुष अभ्यर्थियों का हाइट, चेस्ट एवं वेट नापे गए और महिला अभ्यर्थियों का हाइट एवं वेट नापे गए. अभ्यर्थियों के मेडिकल टेस्ट से संबंधित सभी प्रश्नों का प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा संशयों का निवारण किया गया।मेडिकल टेस्ट के लिए आगरा की स्पेशल मॉक रनिंग टेस्ट में शामिल महिला डॉक्टरों की भी टीम बुलाई थी, इस मौके पर संस्था के संस्थापक अंकित भाटी, दीपक भाटी, राहुल तेवतिया, राहुल शर्मा, दीपक भाटी,ममतेश कुमार, अजीत सिंह, शिवम गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button