GautambudhnagarGreater noida news

मालिकाना हक पाकर वीवीआईपी होम्स के फ्लैट खरीदारों के खिले चेहरे। ग्रेनो प्राधिकरण, स्टांप विभाग व बिल्डर ने मिलकर रजिस्ट्री के लिए सोसाइटी में लगाया शिविर 

मालिकाना हक पाकर वीवीआईपी होम्स के फ्लैट खरीदारों के खिले चेहरे

ग्रेनो प्राधिकरण, स्टांप विभाग व बिल्डर ने मिलकर रजिस्ट्री के लिए सोसाइटी में लगाया शिविर 

शिविर में 76 फ्लैटों कर रजिस्ट्री, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने खरीदारों को सौंपे रजिस्टर्ड प्रपत्र

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 सी स्थित वीवीआइपी होम्स (सोलिटियर इंफ्राहोम्स) के फ्लैट खरीदारों के लिए बुधवार का दिन बहुत खुशी लेकर आया। लंबे इंतजार के बाद खरीदारों के नाम फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू हो गई। खरीदारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, स्टांप विभाग व बिल्डर ने मिलकर फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए सोसाइटी परिसर में ही शिविर लगाया।

ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की मौजूदगी में शिविर का शुभारम्भ किया गया, रजिस्ट्री विभाग और बिल्डर प्रतिनिधि मौजूद रहे। पहले दिन करीब 76 फ्लैटों की रजिस्ट्री कर खरीदारों को दस्तावेज सौंपे गए। इसमें 286 फ्लैटों की रजिस्ट्री होनी है। इस सोसाइटी में लगभग 1300 फ्लैट हैं। इनमें से कुछ फ्लैटों की रजिस्ट्री पूर्व में भी हो चुकी हैं। दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर फ्लैट खरीदारों की सुविधा के मद्देनजर बिल्डर विभाग स्टांप विभाग के साथ मिलकर सोसाइटियों में शिविर का आयोजन कर रहा है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने वीवीआईपी होम्स के फ्लैट खरीदारों के धैर्य की सराहना की और मालिकाना हक मिलने पर खुशी जाहिर की। बुधवार को रजिस्ट्री होने के बाद फ्लैट खरीदार सौरव जैन, अतुल गुप्ता, मनविंदर सिंह भाटिया, रीता भटनागर आदि ने खुशी जाहिर करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और प्रदेश सरकार की सराहना की। रजिस्ट्री शिविर के दौरान प्राधिकरण के बिल्डर विभाग की प्रबंधक स्नेहलता, रजिस्ट्री विभाग और बिल्डर प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button