GautambudhnagarGreater noida news

जनपद गौतमबुद्धनगर के जेवर में स्थित पहले नवनिर्मित राजकीय कन्या महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मना प्रथम स्वतंत्रता दिवस उत्सव, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया ध्वजारोहण

जनपद गौतमबुद्धनगर के जेवर में स्थित पहले नवनिर्मित राजकीय कन्या महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मना प्रथम स्वतंत्रता दिवस उत्सव, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया ध्वजारोहण

ग्रेटर नोएडा ।प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जेवर क्षेत्र में जनपद गौतमबुद्धनगर के प्रथम नवनिर्मित राजकीय कन्या महाविद्यालय में 15 अगस्त के सुअवसर पर प्रथम स्वतंत्रता दिवस उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया। यह राजकीय कन्या महाविद्यालय लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है और अब इसे उच्च शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है तथा इसी शैक्षणिक सत्र से इसमें शिक्षण कार्य आरंभ होने की संभावना है।इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “आजादी के बाद पहली बार जेवर क्षेत्र की बेटियों को अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह महाविद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र बनेगा, बल्कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”इस क्षेत्र की बेटियाँ उच्च शिक्षा के लिए ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़ अथवा दिल्ली जैसे दूरस्थ स्थानों की ओर जाने को विवश थीं। अब यह राजकीय कन्या महाविद्यालय ग्रामीण परिवेश में भी बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करेगा।जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “आज का दिन जेवर क्षेत्र की बच्चियों के लिए एक नए युग की शुरुआत है। आजादी के इतने वर्षों बाद भी जेवर क्षेत्र में कोई राजकीय कन्या महाविद्यालय न होना बड़े शर्म की बात थी, लेकिन अब यह सपना साकार हुआ है। इस कन्या महाविद्यालय के बनने से न केवल हमारी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।”इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।  इस अवसर पर ग्राम जेवर, जेवर खादर, कानीगढ़ी, गोपालगढ़, गोविंदगढ़, झुप्पा, छातंगा, नीमका, चौरोली, रामपुर बांगर आदि ग्रामों के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, विद्युत वितरण खंड जेवर के अधिशासी अभियंता तथा कोतवाली प्रभारी जेवर संजय कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button