एक्यूरेट कालेज के अंतिम वर्ष के प्लेस्ड प्रथम 100 छात्र हुए सम्मानित
एक्यूरेट कालेज के अंतिम वर्ष के प्लेस्ड प्रथम 100 छात्र हुए सम्मानित
शफी मोहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ग्रेटर नोएडा में फाइनल इअर 2024-2025 बैच के पास आउट हो रहे छात्रों में 4.5 लाख से लेकर 24.75 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर नौकरी ज्वाइन करने वाले पहले 100 छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि मैंगोज-औरेंज के सीईओ रवि रौतेला और मैटिक्स लिमिटेड के एच-आर हेड सुजीत कुमार ने छात्रों को विजेता मेडल पहनाकर और मोमेण्टो भेंटकर सम्मानित किया। दोनों एक्सपर्ट्स ने छात्र टैलेंट कंपीटेंसी के सूत्र व टिप्स बताए। तथा और एक स्लाॅट में दिसंबर में प्लेसमेंट ड्राइव अर्गनाइज करने का आश्वासन दिया। सबसे बड़ा 24.75 लाख का पैकेज बी.टेक के छात्र आयुष तिवारी को बार्कलेज बैंक से मिला है। आयुष साइबर सेक्यूरिटी में फ्राड एनालीस्ट के रूप में काम कर रहा है। अमन झा और विपिन जोशी का प्लेसमेंट इंफोसिस में 7 लाख के पैकेज पर हुआ है। सत्यम का प्लेसमेंट काॅगनीजेंट में 6.5 लाख के पैकेज पर हुआ है। ऐसे सभी 100 छात्रों ने कंपनीज में काम करना शुरू कर दिया है। और बहुत प्रफुल्लित हैं। दीपावली पर कालेज के तरफ से सम्म्मान व उपहार पाकर छात्र मंत्रमुग्ध थे। कैंपस डायरेक्टर डाॅ योगेश भोमिया ने सभी छात्रों को बधाई दिया तथा दिसंबर लास्ट तक सभी छात्रों के प्लेसमेंट का आश्वासन दिया। डायरेक्टर प्लानिंग डाॅ सुनील मिश्र ने छात्रों को पैकेज एनहैंसमेंट के लिए और अवसर दिलाने का वादा किया। प्लेसमेंट हेड आदर्श श्रीवास्तव ने पूरे कैंपस के सभी छात्रों को बेस्ट प्लेसमेंट के लिए आश्वस्त किया। कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने इस सफलता के लिए सभी को बधाई व शुभकामना दिया।।