गौतमबुद्धनगर में “अग्नि सुरक्षा सप्ताह” हुआ शुरू,फायर स्टेशन में अग्निशमन अधिकारी/कर्मचारियों के साथ शहीदों को नमन करते हुए किया मौन धारण।
गौतमबुद्धनगर में “अग्नि सुरक्षा सप्ताह” हुआ शुरू,फायर स्टेशन में अग्निशमन अधिकारी/कर्मचारियों के साथ शहीदों को नमन करते हुए किया मौन धारण।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में “अग्नि सुरक्षा सप्ताह” का आरंभ करते हुए अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरि मीणा द्वारा फायर स्टेशन में अग्निशमन अधिकारी/कर्मचारियों के साथ शहीदों को नमन करते हुए मौन धारण किया गया एवं आमजन को अग्नि हादसों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से पैदल मार्च किया गया।दिनांक 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह में फोर्टस्ट्रीकन नामक माल वाहक समुद्री जहाज में भयंकर विस्फोट के साथ भीषण आग लग गई थी, उस आग में 144 व्यक्ति अकाल मौत के शिकार हो गये थे, जिसमें से अग्निशमन सेवा के 66 अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हो गये थे। इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस उद्देश्य से आमजन को जगरूक करने हेतु प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को “अग्निशमन सेवा दिवस” के रुप मे मनाया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को 14 अप्रैल 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक “अग्निशमन सेवा सप्ताह” का आरम्भ किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य आग के कारण होने वाले हादसों में सम्पत्ति और जन-जीवन को होने वाली क्षति को कम करने के उपायों से जन साधारण को अवगत कराना है।अग्निशमन सेवा सप्ताह” के अवसर पर आज दिनांक 14.04.2024 को फायर स्टेशन फेज-प्रथम, नोएडा, गौतमबुद्धनगर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) शिवहरि मीणा, डीसीपी यातायात अनिल यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार व कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अग्निशमन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में 02 मिनट का मौन धारण किया गया एवं शहीदों को रीथ चढ़ाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस मौके पर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को पिन फ्लैग भी लगाये गये। इस वर्ष मनाये जाने वाले “अग्नि सुरक्षा सप्ताह” के संकल्प अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें। “Ensure Fire Safety Contribute towards Nation Building.” पर प्रकाश डालते हुए अपर पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) शिव हरि मीणा की अगुवाई में कमिश्नरेट के विभिन्न फायर स्टेशनों से आये अग्निशमन वाहनों के साथ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आमजन को अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं इससे सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये जाने के उद्देश्य से फायर स्टेशन फेज-प्रथम नोएडा से संदीप पेपर मिल चौराहा, इंडियन ऑयल चौराहा, सेक्टर-15 मैट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मैट्रो स्टेशन, रजनीगंधा से होते हुए सेक्टर 03-सेक्टर 04 के मध्य से हरौला होते हुए वापस फायर स्टेशन तक पैदल मार्च किया गया तथा अग्नि से सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार-प्रसार करते हुए पम्पलेट वितरित किये गए।