GautambudhnagarGreater noida news

फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव ने किया प्रो वॉलीबॉल लीग का शुभारम्भ,लीग के पहले मैच में नोएडा थंडर्स ने मारी बाज़ी

फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव ने किया प्रो वॉलीबॉल लीग का शुभारम्भ,लीग के पहले मैच में नोएडा थंडर्स ने मारी बाज़ी

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग का शुभारम्भ गुरुवार को ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में हुआ। भव्य कार्यक्रम के दौरान सभी आठ टीमों के ओनर्स और खिलाड़ी इस मौक़े पर मौजूद रहें। 15 दिवसीय वॉलीबॉल लीग 21 अगस्त तक चलेगी जिसकी शुरुआत आज भव्य कार्यक्रम के पश्चात हुई। उद्धघाटन के अवसर पर फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव मौजूद रहे जिन्होंने लीग में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, राजपाल यादव ने कहा की यह वॉलीबॉल लीग अपने आप भी अलग है जिसके जरिए देश के ऐसे खिलाड़ियों जो वॉलीबॉल खेलते हैं उन्हें वैश्विक मंच मिलेगा और देश ही नहीं दुनिया में अपना खेल दिखाने का मौका मिलेगा।उत्तर प्रदेश प्रो वालीबॉल लीग में कुल 8 टीम में हिस्सा लेंगी। जिनमें लखनऊ टाइगर्स,गोरखपुर जॉइंट्स,नोएडा थंडर्स,मथुरा योद्धाज, अयोध्या सुपरकिंग्स, मुरादाबाद बुल्स,काशी वॉरियर्स और मुजफ्फरनगर लायंस होंगी। उद्धघाटन के पश्चात पहला मैच लखनऊ टाइगर्स और नोएडा थंडर्स में बीच हुआ,जिसमें की नोएडा थंडर्स टीम ने बाजी मारी। उन्होंने लीग का पहला मैच 2-1 से जीता,वहीँ पहले दिन दूसरा मैच अयोध्या सुपरकिंग्स और गोरखपुर जॉइंट्स के बीच खेला गया।लीग के पहले दिन काफ़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे जो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते दिखे वहीँ उद्घाटन के अवसर पर भाजपा के पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह सोढ़ी, गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, समेत उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के चेयरमैन प्रबल प्रताप सिंह तोमर, फाउंडर कुलवंत बालियान एवं सीईओ विश्वास बंसल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button