GautambudhnagarGreater noida news

महिला दिवस पर फेलिक्स अस्पताल ने किया “नारी शक्ति ” वॉकेथॉन का आयोजन।

महिला दिवस पर फेलिक्स अस्पताल ने किया “नारी शक्ति ” वॉकेथॉन का आयोजन।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक परिधान में फेलिक्स हॉस्पिटल से बायोडायवर्सिटी पार्क तक हुयी।

महिलाओं के लिए रैंप वॉक, ज़ुम्बा सेशन, और मेहंदी कॉर्नर भी लगा।

नोएडाः महिलाओं की शक्ति, कर्तव्यपरायणता और सहनशीलता का जश्न मनाने के लिए फेलिक्स अस्पताल की ओर से महिला दिवस पर “नारी शक्ति ” वॉकेथॉन का आयोजन किया गया ।

फेलिक्स अस्पताल ने नोएडा की महान और सशक्त महिलाओं को मुख्य अथिति के रूप में बुलाया जो की नोएडा की हर महिला के लिए आदर्श है इसमें ऋचा अनिरुद्ध, डॉ. अंकिता राज , डॉ. शिखा शुक्ला ,कल्पना सहाय, पूर्णिमा जोशी, डॉ. विभा यादव लट्टा ,श्रद्धा लोकेश , डॉ. हेमलता एवं डॉ. विनीता शामिल रहे |

फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता ने कहा कि यह खास कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और खुशहाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। फेलिक्स हॉस्पिटल की ऍम डी डॉ रश्मि गुप्ता ने बताया की महिला सशक्तिकरण का अर्थ सिर्फ अवसर देना नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना है।

नारी शक्ति महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों की सशक्त महिलाओं ने अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। डॉ. अंकिता राज ने कहा, “स्वास्थ्य ही शक्ति है, एक सशक्त नारी ही सशक्त समाज की नींव रखती है। डॉ. शिखा शुक्ला ने महिलाओं की नेतृत्व क्षमता को रेखांकित करते हुए कहा, नारी केवल सृजनकर्ता नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में नेतृत्व करने की क्षमता रखती है। कल्पना सहाय ने महिलाओं की शिक्षा और आत्मनिर्भरता को उनकी असली ताकत बताया, जबकि ऋचा अनिरुद्ध ने आत्मविश्वास की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, “अगर खुद पर विश्वास हो, तो कोई भी चुनौती आपको रोक नहीं सकती। फेलिक्स अस्पताल इस महोत्सव के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक परिधान में फेलिक्स हॉस्पिटल से बायोडायवर्सिटी पार्क तक वॉकेथॉन से हुयी । इसके बाद महिलाओं के लिए कई रोचक गतिविधियां आयोजित की गयी । जिनमें रैंप वॉक, ज़ुम्बा सेशन, स्वास्थ्य जागरूकता वार्ता और मेहंदी कॉर्नर शामिल रहे ।

महिलाओं की सेहत और संस्कृति को समर्पित इस विशेष वॉकेथॉन में सभी प्रतिभागी पारंपरिक परिधान पहनकर फेलिक्स हॉस्पिटल से बायोडायवर्सिटी पार्क पहुंचे । स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल और सशक्तिकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी । इसका अलावा महिलाओं और बच्चों के लिए एक शानदार रैंप वॉक का आयोजन किया जाएगा, जहां उन्होंने आत्मविश्वास और सौंदर्य के साथ अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की । एक्सपर्ट ट्रेनर पूर्णिमा के नेतृत्व में एनर्जी से भरपूर ज़ुम्बा सेशन आयोजित हुआ , जिससे सभी प्रतिभागियों का जोश और उत्साह दिखा । इस कार्यक्रम में सभी प्रेरणादायक हस्तियों ने भी अपने अनुभव साझा किये ।

Related Articles

Back to top button