GautambudhnagarGreater Noida

एम.सी.गोपीचन्द इण्टर कालिज खेडी मे 10वीं, 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान समारोह

एम.सी.गोपीचन्द इण्टर कालिज खेडी मे 10वीं, 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान समारोह

ग्रेटर नोएडा। एम.सी.गोपीचंद इंटर कॉलेज खेड़ी के प्रांगण में सीबीएसई के कक्षा 10वीं व 12वीं में वर्ष 2024 मे उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि जगमाल सिंह नागर (सेवानिवृत्त अध्यापक-दिल्ली) ने मेधावी विद्यार्थियों को मैडल्स एवम् प्रशश्ति-पत्र प्रदान किये।समारोह की अध्यक्षता जयकरण भाटी ने की।प्रबंध निदेशक करतार सिंह जी,प्रबंधक जगत सिंह , प्रबंध समिति सदस्य राजेंद्र सिंह , भंवर सिंह , करण सिंह तथा विद्यालय प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह , प्रशासनिक प्रमुख सौरभ सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों का फूल मालाओं से स्वागत किया। मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावकों में उनके माता-पिता भाई आदि की उपस्थिति रही तथा विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा उनका सम्मान किया गया। क्षेत्र के शिक्षा प्रेमी विरेन्द्र प्रधान , अभय सिंह , तेजपाल जी, अजब सिंह, ज्ञानी सिंह, महेन्द्र सिंह,सूबेदार ज़यसिंह,भगवत सिंह ,संदीप सिंह राज़वीर ,उधमसिंह,इन्द्र ने समारोह मे उपस्थिति होकर मेधावी छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें अच्छे पदों को हासिल कर राष्ट्र सेवा करने की प्रेरणा दी।कक्षा 10 में कु.प्राची तौंगड ने 91.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रूद्र शर्मा ने 90% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा कृष्टि विकल, हर्ष कुमार व निखिल भाटी ने 89% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में कु.समीक्षा शर्मा ने 94.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, ईशा भाटी ने 94% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा रिया बैसोया ने 93% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा प्रशस्ति- पत्र, प्रतीक-चिन्ह प्रदान किये गये।पिछले सत्र में गृह परीक्षा में उत्तीर्ण सभी कक्षाओं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया उन्हें प्रमाण- पत्र, प्रशस्तिक- प्रमाण- पत्र एवं मेडल प्रदान किये गये। साथ ही साथ खेल एवं अन्य गतिविधियों में भागीदार करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया lइस अवसर पर अपने-अपने विषय में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने पर विद्यालय प्रबंध निदेशक श्री करतार सिंह जी ने विषय अध्यापकों को भी पुरस्कृत किया जिसमें प्रशस्ति-पत्र एवं 5100 रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया।प्रबंध निदेशक करतार सिंह ने कक्षा 10 व 12 (सी.बी.एस. ई. 2024) के विद्यालय परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा विद्यार्थियो की सफलता के पीछे विद्यार्थियो के अनुशासन के साथ-साथ समय प्रबंधन, अथक परिश्रम व निरंतर अभ्यास तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन को सफलता का मूल मंत्र बताया।साथ ही उन्होंने सभी अभिभावको का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि अभिभावको के योगदान के बिना यह सफलता संभव नही हो सकती थी।

Related Articles

Back to top button