GautambudhnagarGreater noida news

शहर के मुद्दों पर फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए गौतमबुद्धनगर की सेक्टर पी 3 में हुई बैठक 

शहर के मुद्दों पर फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए गौतमबुद्धनगर की सेक्टर पी 3 में हुई बैठक 

ग्रेटर नोएडा ।फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए गौतमबुद्धनगर की बैठक सेक्टर पी 3 में की गई जिसकी अध्यक्षता देवेंद्र टाइगर एवं संचालन महासचिव रिशिपाल ने किया।शहर के मुद्दों पर चर्चा हुई सेक्टर सेक्टर ईटा वन से शबनम शर्मा ने सेक्टर में खाली पड़े प्लॉट में झाड़ियां का कटवाने का की गुहार लगाई।वैसे तो शहर में पार्कों की घास पेड़ों की कटिंग siver लाइन आदि सभी आम समस्या है शहर के कुछ मेन मुद्दे अल्फा 1 के अध्यक्ष शेर सिंह भाटी ने कहा है कि शहर का विस्तार बढ़ रहा है जगह-जगह जाम की समस्या है जैसे परी चौक रियान गोल चक्कर P3 गोल चक्कर शहर में जाम की समस्या बनी रहती है ।शहर की जनसंख्या को देखते हुए आवागमन के के लिए शहर में सिटी बस प्राधिकरण को चलनी चाहिए। एड० दीपक भाटी ने शहर की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय थाना एवं कमिश्नर साहब के साथ बैठक करने के लिए प्रस्ताव रखा एवं 10% पानी के बल पर बढ़ोतरी पर भी फेडरेशन ने विरोध जताया।सेक्टर p3 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अमित भाटी ने गंदे नाले को लेकर जो शहर और सेक्टर P3 के पास से निकल रहा है सेक्टर के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि इसको पक्का किया जाए  शहर के इन मुख्य समस्याओं को लेकर आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए जिनमें एड० दीपक भाटी, शबनम शर्मा,एड० आदित्य भाटी,श्याम सुंदर,रमेश गुप्ता,रामवीर शर्मा,सुरेंद्र कुमार शर्मा,अश्वनी यादव,आलोक साध,भुवनेश्वर गर्ग,योगेंद्र मावी,शेर सिंह भाटी,सुधीर चौधरी ,सतीश शर्मा,सुरेंद्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष,प्रदोष भाटी,सुरेंद्र पाल,विनय कुमार शर्मा भी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button