GautambudhnagarGreater noida news

फेडरेशन ऑफ़ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा की बैठक सेक्टर ज्यूँ 03 में हुई आयोजित,बैठक में शहर की विभिन्न आरडब्ल्यूए हुईं शामिल

फेडरेशन ऑफ़ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा की बैठक सेक्टर ज्यूँ 03 में हुई आयोजित,बैठक में शहर की विभिन्न आरडब्ल्यूए हुईं शामिल

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। फेडरेशन ऑफ़ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा की बैठक सेक्टर ज्यूँ 03 में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मनोज भाटी द्वारा संचालन देवेंद्र टाइगर द्वारा किया गया बैठक का आयोजन फैडरेशन के कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर गर्ग द्वारा किया गया बैठक में शहर की विभिन्न आरडब्ल्यूए शामिल हुई

जिसमें सब ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया और शहर में पानी के बिलों में बढ़ोतरी, गार्बेज चार्ज , परिवहन व्यवस्था आदि पर विषयों पर चर्चा की , अधिकारियों की कार्यशाली का विषय भी उठाया गया ,ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रत्येक वर्ष पानी के शुल्कों में बढ़ोतरी कर रहा है लेकिन पानी की सप्लाई आज तक ठीक नहीं हो पाई है और ऊपर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर वासियों पर गार्बेज चार्ज लगा रहा है जबकि दोनों विषयों को फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए पूर्व में उठ चुकी है अधिकारियों द्वारा 1 वर्ष पश्चात भी कोई निर्णय इन विषय पर नहीं दिया गया है फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज द्वारा तमाम चर्चा पर यह निर्णय लिया गया है कि फेडरेशन ऑफ ऑर ०डब्ल्यू ०ऐज जल्द प्राधिकरण प्राधिकरण के अधिकारीयो से मिलेगी और आगे की कार्रवाई आगे बढ़ाएगी इस मौके पर , दीपक भाटी जितेंद्र शर्मा योगेंद्र मावी राव कपिल भाटी राजकुमार सरधना युधिष्ठिर शर्मा लोकेश चौहान एडवोकेट आरके दीक्षित भुवनेश्वर गर्ग अमित भाटी सुरेंद्र शर्मा देवराज सिंह नगर संजय कसाना एनपी सिंह आलोक नगर बॉबी भाटी सूर्य तिवारी विशाल शर्मा आजाद सिंह परितोष भाटी अरविंद सिंह रजनीश कुमार प्रवीण यादव आदि लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button