GautambudhnagarGreater noida news

प्राधिकरणों के खिलाफ किसान करेंगे गांव-गांव जन जागरण। पवन खटाना

प्राधिकरणों के खिलाफ किसान करेंगे गांव-गांव जन जागरण। पवन खटाना

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। 30 जुलाई की महापंचायत तैयारी को लेकर जनजागरण अभियान को लेकर एक मीटिंग दनकौर कस्बे में वीरू नागर के आवास पर हुई मीटिंग की अध्यक्षता अर्जुन प्रधान ने एवं संचालन सुबेराम मास्टर ने किया दनकौर निवासियों पूरे विश्वास के साथ 30 जुलाई को होने वाली महापंचायत में दनकौर से सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टरों गाड़ीयो से महापंचायत में आएंगे और आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी इस मौके पर पवन खटाना रॉबिन नागर लाला यादव धर्मपाल स्वामी सुरेंद्र नागर अनित कसाना अजीत चाहत चंद्रपाल बाबूजी भगत सिंह प्रधान विनोद पंडित जगत प्रधान गुलाब चौधरी जोगिंदर तुगलपुर अजीत गैराठी इंद्रेश चेची पवन नागर नितिन भाटी कपिल तंवर संदीप खटाना बिरजू नीरज रनहेरा राजाराम अजब प्रधान आदि सैकड़ो किसान मौजूद है

Related Articles

Back to top button