GautambudhnagarGreater noida news

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग का किया शुभारंभ 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग का किया शुभारंभ 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। टी20 विश्व कप में भारत की शानदार जीत के बाद देश के कोने-कोने में क्रिकेट फीवर फैल रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के साथ एक बार फिर हर भारतीय की जुबान पर क्रिकेट का नाम है। इसके साथ उन्हें सम्मान देने का अवसर आया है जिनका भारतीय क्रिकेट में हमेशा से सबसे अधिक योगदान रहा है। ये हैं रणजी ट्रॉफी के रिटायर्ड खिलाड़ी, जिनके साथ ईवीसीएल (एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग) के आयोजन की पूरी तैयारी है।

ईवीसीएल टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें रिटायर्ड रणजी खिलाड़ी होंगे। फ्रेंचाइजी की स्वामित्व वाली छह टीमें होंगी और देश के कई राज्यों में 18 मैच खेले जाएंगे। रिटायर्ड रणजी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा।

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज प्रवीण कुमार ने कहा, ‘‘मुझे रिटायर्ड रणजी खिलाड़ियों के सम्मान में ईवीसीएल का आयोजन करने की खुशी है। ये खिलाड़ी विशेष सम्मान के हकदार हैं जो उनके करियर में नहीं मिला। मुझे उम्मीद है कि यह लीग उनके लिए एक तरह से नया करियर बनाने और आमदनी का अवसर होगा।’’एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग के को-फाउडंर विकास ढाका ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। इसका हिस्सा बनना हमारे लिए उत्साह की बात है। हम रिटायर्ड रणजी खिलाड़ियों के योगदान का सम्मान करते हैं और इसी मकसद से ईवीसीएल की शुरुआत कर रहे हैं। प्रवीण कुमार खुद एक क्रिकेट लीजेंड हैं। एक संरक्षक के रूप में उनका सहयोग मिलना हमारे लिए खुशी की बात है। वे एक मेंटर की तरह हमारे साथ रहेंगे। हम ने जून और जुलाई में लीग शुरू करने की योजना बनाई है और इसमें क्रिकेट के प्रशंसकों की दिलचस्पी बढ़ाने और उन्हें लीग के इस फॉर्मेट से जोड़ने के लिए तैयार हैं।’’

ईवीसीएल का परिचय

ईवीसीएल रिटायर्ड रणजी खिलाड़ियों का लीग है। इससे उन खिलाड़ियों को एक बार फिर क्रिकेट से जुड़ने का अवसर मिलने की उम्मीद है। यह लीग उन्हें अपना हुनर दिखाने और जुनून बनाए रखने का प्लैटफॉर्म देगा।

Related Articles

Back to top button