किसान सभा के जिला संगठन के किसानों ने रालोद के त्रिलोक त्यागी को दिया अपनी मांगों का ज्ञापन
किसान सभा के जिला संगठन के किसानों ने रालोद के त्रिलोक त्यागी को दिया अपनी मांगों का ज्ञापन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी के आवास पर रविवार को राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी पहुंचे वहीं पर किसान सभा के जिला संगठन के किसानों ने पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नाम सोपा। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने ज्ञापन देते हुए त्रिलोक त्यागी को बताया कि इस क्षेत्र के किसानो ने पिछले दो वर्षों से किसान सभा के नेतृत्व में आंदोलन किया उसी का नतीजा है कि मुख्यमंत्री को एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करना पड़ा कमेटी के सम्मुख हमने अपनी मांगों को रखा अब हम आपसे उम्मीद करते हैं क्योंकि आप सरकार का अंग है हमारी इन मांगों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सम्मुख रख किसानों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे,
राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे तो हमने किसानों के आंदोलन में पूर्ण रूप से सहयोग किया आज हम सरकार का हिस्सा हैं हम किसानों की सभी मांगों को हर सूरत में हल कराने का प्रयत्न करेंगे, हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल व हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों के हितैषी है उन्होंने हमेशा ही किसानों और मजदूरों के मुद्दे को पूरी ताकत के साथ उठाया है हम अपने क्षेत्र के किसानो की इस बड़ी समस्या को हल करा कर ही दम लेंगे।
किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि किसानों व मजदूरों के मुद्दों को हल करने के लिए हम हर प्लेटफार्म पर अपनी आवाज उठाते रहेंगे हमने सभी जनप्रतिनिधियों को व सरकार से जुड़े हुए तमाम नेताओं को अपने मुद्दों से अवगत कराया है चाहे हमको अपनी इस लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक लड़ना पड़े परंतु अपने लोगों को न्याय दिला कर ही रहेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से रामेश्वर सरपंच, मनोज चौधरी सुरेंद्र यादव, रोहित गुर्जर, अजीत दौला, मनवीर भाटी, धनंजय भाटी हरवीर सिंह तालान सुरेंद्र पंडित, हितेंद्र प्रधान दुष्यंत रौजा, रामदेव रावल, नीरज शर्मा विनीत भाटी भाटी भाटी मोहित भाटी आदि किसान मौजूद रहे