GautambudhnagarGreater noida news

आईआईए ग्रेटर नोएडा ने हर्षौल्लास से मनाया दीवाली उत्सव।

आईआईए ग्रेटर नोएडा ने हर्षौल्लास से मनाया दीवाली उत्सव।

ग्रेटर नोएडा। रॉयल हैबिटेट सेंटर के प्रांगण में आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के उद्यमियों ने हर्षौल्लास के साथ दिवाली उत्सव मनाया । इस शुभ अवसर पर शासन, प्रशासन, जिला उद्योग केंद्र, पुलिस, कारखाना, श्रम, अग्निशमन, विद्युत सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण, वनसंरक्षण, सिंचाई, ESIC, GST, GNIDA एवं यूपीसीडा प्राधिकरणों,

NPCL, IGL , प्रेस, मीडिया आदि सहित 400 से अधिक उद्यमियों ने हर्षौल्लास के साथ दिवाली उत्सव के संगीत एवं नृत्य का आनंद उठाया व सुरुचि भोज लिया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरेन्द्र सिंह विधायक ( जेवर विधानसभा ) ने सभी उपस्थित उद्यमियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं एवं अपनी तरफ से उद्योग हित के लिए हमेशा उपलब्ध रहने का वायदा किया।

इस अवसर पर आईआईए अध्यक्ष नीरज सिंघल ने सभी को शुभकामनाएं दीं। कई उद्यमी बंधुओं ने लक्की ड्रॉ में हिस्सा लिया व आकर्षक इनाम पाए।चैप्टर चेयरमैन राकेश बंसल ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया व सभी उद्यमियों को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया ।

Related Articles

Back to top button