किसानों ने महांपचायत के लिए कसी कमर: 30 दिसंबर को जीरो प्वाइंट पर महापंचायत की घोषणा, महापंचायत में पहुंचेगे किसान नेता राकेश टिकैत
किसानों ने महांपचायत के लिए कसी कमर: 30 दिसंबर को जीरो प्वाइंट पर महापंचायत की घोषणा, महापंचायत में पहुंचेगे किसान नेता राकेश टिकैत
ग्रेटर नोएडा। अपनी मांगों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बार दोबारा से आवाज बुलंद की है। मोहियापुर गांव में हुई पंचायत के बाद 30 दिसंबर को महापंचायत की घोषणा की गई है। यह पंचायत जीरो प्वाइंट पर ही होगी। पंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के सभी धड़े शामिल होंगे। घोषणा की गई है कि महापंचायत को राकेश टिकैत संबोधित करेंगे। संगठनों ने महापंचायत के लिए गांवों में संपर्क शुरू कर दिया है।मोहियापुर गांव में हुई पंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 परसेंट मुआवजा एवं 10 प्रतिशत प्लॉट किसानों के नहीं दिए हैं। साथ ही 2013 भूमि बिल अधिग्रहण लागू नहीं किया है। जिन मुद्दों पर पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं 25 नवंबर से संयुक्त मोर्चे का धरना चल रहा था सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों के द्वारा धरने को खत्म करने का प्रयास किया और हमारे संयुक्त मोर्चे के साथियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद कर दिया। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा जब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे। पंचायत में सुरेंद्र नागर, अनित कसाना, मटरू नागर, राजे प्रधान, विनोद शर्मा, ललित चौहान, सुनील प्रधान, बेली भाटी, कपिल तंवर, महेश खटाना, भगत सिंह, सूरज भाटी, सुनील प्रधान, इंदीश चेची, सोनू बैसला, संजीव मोरना, संदीप, राकेश नागर, परविंदर मावी, कर्मवीर मावी, सुरेंद्र मावी, लाला यादव, राजीव कुमा,र सोनू चौहान, योगेश भाटी, सूरज भाटी, आकाश भाटी सहित अन्य किसान मौजूद थे।