जय हो संस्था के पांच सदस्य हुए हुसैनीवाला के लिए रवाना,15 अगस्त को शहीदों की रज के साथ लौटेगी प्रेरणा यात्रा । लाल कुआं से दादरी तक निकाली जाएगी देशभक्ति संगीतमय पदयात्रा
जय हो संस्था के पांच सदस्य हुए हुसैनीवाला के लिए रवाना,15 अगस्त को शहीदों की रज के साथ लौटेगी प्रेरणा यात्रा
लाल कुआं से दादरी तक निकाली जाएगी देशभक्ति संगीतमय पदयात्रा
दादरी। जय हो एक सामाजिक संस्था द्वारा देश की आजादी के महापर्व पर 15 अगस्त को निकाली जा रही ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा का मंगलवार को आगाज हो गया। जिसके लिए संस्था के पांच सदस्यों को क्षेत्र के लोगों ने शहीद स्तंभ से पूरे उल्लास के साथ रवाना किया। इस दौरान सभी पांच सदस्य क्षेत्र के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शहीद स्तंभ और राजा राव उमराव सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हुसैनीवाला के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर दादरी नगर की चेयरमैन गीता पंडित एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी द्वारा उन्हें तिरंगा सौंपकर रवाना किया।जय हो एक सामाजिक संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी एडवोकेट ने बताया कि संस्था आगामी 15 अगस्त ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा निकाल रही है। जोकि 14 अगस्त को पंजाब के हुसैनीवाला स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी के समाधि स्थल से उनकी रज और सतलुज नदी का जल लेकर प्रारंभ होगी।
जिसके बाद 15 अगस्त को दोपहर 1 बजे दादरी ब्लॉक स्थित शहीद स्तंभ पर समापन होगा। इस अवसर पर जय हो सामाजिक संस्था के संरक्षक एवं बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि जिले में ही नहीं प्रदेश में इस प्रकार की देशभक्ति भाव वाली यह प्रेरणा यात्रा पहली बार आ रही है। इस ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा के दौरान हजारों लोगों को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की रज़ को नमन करने का मौका मिलेगा। यह यात्रा संस्था द्वारा दादरी तहसील परिसर में स्थित शहीद स्तंभ के जीर्णोद्धार के संकल्प के साथ की जा रही है। उन्होंने बताया इस यात्रा को जीवंत बनाने के लिए संस्था के पांच सदस्य संस्था के संस्थापक कपिल शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में हुसैनीवाला पंजाब के लिए रवाना हुए हैं। जिनमें दिनेश भाटी एडवोकेट, संस्था के संयोजक संदीप भाटी, महासचिव परमानंद कौशिक, जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा एडवोकेट शामिल हैं। इस दौरान शहर के लोगों ने नगर की चेयरमैन गीता पंडित और समाजसेवी एच के शर्मा के नेतृत्व में शहीद स्तंभ और राजा राव उमराव सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर रवाना किया। इस दौरान शहर के लोगों ने बड़ी संख्या में शहीद स्तंभ से शहर के बाहर तक पैदल यात्रा कर रवाना किया। वहीं हर तरफ भारत माता की जय और अमर शहीदों की जय के नारे गूंजते रहे।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, नीरज शर्मा एडवोकेट डीजीसी सिविल, वरिष्ठ समाजसेवी राजू पंडित, टीकाराम शर्मा, अशोक पंडित, एन के शर्मा, आर पी शर्मा, सुधीर वत्स, अभिषेक मैत्रेय, सुनील कश्यप, कपिल चौधरी, सुरजीत विकल, दीपक शर्मा एडवोकेट, बिजेंद्र कश्यप, पंकज पंडित, कपिल दीक्षित, अंकुर त्यागी आदि लोग मौजूद थे।