अस्पताल के आईसीयू मरीज द्वारा नेत्रदान,दो लोगों की ज़िंदगी हुई रोशन
अस्पताल के आईसीयू मरीज द्वारा नेत्रदान,दो लोगों की ज़िंदगी हुई रोशन

ग्रेटर नोएडा।गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS), ग्रेटर नोएडा में मानवता की एक अनुकरणीय मिसाल पेश की गई। संस्थान के आईसीयू में भर्ती एक गंभीर मरीज की मृत्यु के बाद, उनके परिवार ने एक अत्यंत प्रेरणादायक निर्णय लेते हुए उनके नेत्रदान की सहमति दी।मरीज पिछले 4-5 दिनों से गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती थे। उनकी मृत्यु उपरांत, परिवार ने दुःख की इस घड़ी में भी लीक से हटकर रूढ़िवादिता का त्याग करते हुए, यह महान कार्य करने का फैसला किया।
डॉ. (ब्रिग.) राकेश के. गुप्ता, निदेशक, जीआईएमएस के मार्गदर्शन में और आई डोनेशन इंचार्ज डॉ. शैली की उपस्थिति में, नेत्रदान (Cornea Retrieval) की प्रक्रिया अविलम्ब और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक पूर्ण की गई। इन दान की गई आँखों से दो जरूरतमंद लोगों का जीवन रोशन हो सकेगा।कॉर्निया रिट्रीवल सेंटर इंचार्ज डॉ. शैली ने परिवार के सदस्यों के इस अद्वितीय कदम की सराहना करते हुए कहा कि, “इस परिवार ने अपना दुःख दरकिनार कर, रूढ़िवादिता त्याग जो कार्य किया है, वह वंदनीय, अनुकरणीय और प्रशंसनीय है। इन्होंने समय की चिंता न कर यह महान कदम उठाया।” उन्होंने संस्था की ओर से परिवार के प्रति हार्दिक आभार और साधुवाद व्यक्त किया।यह घटना अंगदान और नेत्रदान के महत्व को दर्शाती है और समाज के लिए एक सशक्त संदेश है।



