जीआईएमएस (GIMS) अस्पताल के नेत्र विभाग द्वारा नर्सिंग स्टाफ के लिए नेत्रदान जागरूकता वार्ता का हुआ आयोजन
जीआईएमएस (GIMS) अस्पताल के नेत्र विभाग द्वारा नर्सिंग स्टाफ के लिए नेत्रदान जागरूकता वार्ता का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा।जीआईएमएस (GIMS) अस्पताल के नेत्र विभाग द्वारा नर्सिंग स्टाफ के लिए नेत्रदान जागरूकता वार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नर्सिंग स्टाफ को नेत्रदान के महत्व से अवगत कराना और समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शैली राज, सहायक प्रोफेसर, नेत्र विभाग द्वारा की गई। शैल कुमार, सीनियर आई बैंक टेक्नीशियन, ने नेत्रदान की प्रक्रिया एवं इसके महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। नर्सिंग स्टाफ को बताया गया कि मृत्यु के बाद भी नेत्रदान के माध्यम से किसी अंधे व्यक्ति को नई रोशनी दी जा सकती है। सभी उपस्थित सदस्यों ने नेत्रदान के लिए समाज को प्रेरित करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया जिसमें स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह जागरूकता वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न हुई और सभी प्रतिभागियों ने इसकी सराहना की।इस प्रकार, कार्यक्रम नेत्रदान के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।



