साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता समुह के सदस्यों ने जरुरतमंदो को सर्दी में वितरीत किए कंबल
साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता समुह के सदस्यों ने जरुरतमंदो को सर्दी में वितरीत किए कंबल
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप सदस्यो ने ठंड के मौसम में हर वर्ष की तरह इस बार भी कम्बल वितरण किया।अनीता प्रजापति और प्रत्यूष कुमार ने बताया कि सर्दी आजकल शुरू हो गई है और कई जरूरतमंद लोगो के पास इससे बचने के लिए कपड़ो की कमी होती है इसलिए हमने एक बार फिर बच्चों को कम्बल बांटे। इस बारे में गौरव गुप्ता और अंकित ने बताया कि हमने अरिहंत आर्डेन में आशीष के अमरपुष्प फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को 50 कम्बल वितरित किए।सरोज शर्मा और गौरव मित्तल ने कहा कि सभी को अपने आसपास रह रहे जरुरतमंदो लोगो की मदद करनी चाहिए सभी बच्चों ने हमें धन्यवाद दिया इस नेक मुहिम में,प्रत्यूष, सरोज शर्मा, गौरव, अंकित, रंजीत सिंह, मंजुल, अनीता, आरव, राखी , गीतांजलि ,आशीष,आदि कई लोगो का सहयोग रहा।