भाईचारे की मिसाल : कांवड़ यात्रियों के लिए मुस्लिम डाक्टर ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
भाईचारे की मिसाल : कांवड़ यात्रियों के लिए मुस्लिम डाक्टर ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। मुस्लिम डाक्टर ने कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराकर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की । इस दौरान डाक्टर तकी इमाम प्रबंधक फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड के नेतृत्व में फल जल आदि सेवाभाव से कांवड़ियों को भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रदान किए जा रहे हैं।गौतमबुद्धनगर जिले के खेरली नहर तिराहे पर फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड के लोगों ने कांवड़ियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया । जिसमें चिकित्सकों ने कांवड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया ।बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द का परिचय देते हुए कांवड़ यात्रियों को भीषण गर्मी के मद्देनजर फल जल आदि मुहैया कराया । उनका भाईचारा और प्रेम देखकर कांवड़ यात्री भी खींचे चले आए । खेरली नहर तिराहे पर डाक्टर तकी इमाम टीम ने कांवड़ यात्रियों का जोरदार स्वागत किया । इस दौरान डाक्टर शमा, डाक्टर राशिदा, माजिद अली, सैयद जुबैर, सैयद फातिमा, गुलजार, साहिल, काशान, अयान, आरिश, मुकेश, कपिल सिंह, निशांत, दीपक शर्मा, नीरज, पूजा, राधिका, अनुष्का, अंजुम, आरती, ललिता, कुसुम, तन्नू, रुबी, ज्योति, सबी, फलक, प्रीति आदि । वहीं डाक्टर तकी इमाम टीम के लोगों का कहना है कि सच्चे भाव से जनसेवा करने से आपसी सौहार्द बना रहता है । प्रत्येक वर्ष कांवड़ियों के लिए खेरली नहर तिराहे पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है।
डाक्टर तकी इमाम से इलाज करवाने को रुकते हैं
डाक्टर तकी इमाम कहते हैं कि सेवा करने के लिए कावड़ियों के शिविर से अच्छा स्थान और कहां हो सकता है। शिवभक्त मीलों दूर से गंगाजल लेकर पैदल चलते हैं। उन्हें रास्ते में कई प्रकार की समस्याएं होती हैं। कावड़िये इलाज के बाद जब आशीष देते हैं तो दिल को बेहद सुकून देता है। वह 14 साल से कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं अब तो लोग पहचनाने भी लगे हैं। उन्हें इस काम में इबादत जैसा सुकून मिलता है।